Advertisement

जब तक आतंकवाद जारी, नहीं हो सकती है पाकिस्तान से बात, कांग्रेस नेता पवन बंसल की दो टूक

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य संबंध संभव नहीं हैं. उन्होंने हालिया आतंकी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन पाकिस्तान की दोहरी नीति रिश्तों में बाधा बनती है.

कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने पाकिस्तान की भारत विरोधी सोच को भारत-पाकिस्तान संबंधों में सबसे बड़ी बाधा बताया. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा बेहतर रिश्तों की इच्छा रखता है, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भारत की भावनाओं का सम्मान नहीं किया है.

आतंकवाद और हिंसा पर बंसल का बयान

पवन बंसल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा:हम हमेशा यही चाहते हैं कि संबंध होने चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भारत की भावनाओं का सम्मान नहीं किया या उसे समझा नहीं. उसने लगातार हमारे देश में आतंकवाद और अशांति को बढ़ावा दिया है, हिंसा और आतंक फैलाने की कोशिश की है. जब तक यह चलता रहेगा, अच्छे संबंध नहीं हो सकते. ” उन्होंने आगे कहा कि बातचीत के प्रयास तो हुए हैं और दोनों तरफ के आम लोग शांति चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार और उसका सिस्टम तैयार नहीं दिखता. उनका रवैया पूरी तरह भारत विरोधी सोच से प्रेरित है.

वोट चोरी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने सही कहा है कि जो सरकार लोगों के वोट के बिना सत्ता में आती है, वह इन मुद्दों को नहीं सुलझाएगी. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस और बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने बार-बार इन मुद्दों को उठाया, लेकिन वे नहीं सुलझे. मुझे लगता है कि इन मुद्दों का हल कभी नहीं निकल पाएगा, क्योंकि सरकार को इसकी परवाह नहीं है. ”

पवन बंसल ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर कहा कि हर सीट पर निगरानी करना संभव नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ध्यान उन्हीं सीटों पर दिया जाता है जहां मुकाबला करीबी होता है और नतीजे प्रभावित किए जा सकते हैं.

H-B वीजा नियम पर जताई चिंता

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा की शर्तों में बदलावों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका खुद भारतीय युवाओं को बुलाता था ताकि उसकी अर्थव्यवस्था मजबूत हो, लेकिन अब विपरीत फैसले लिए जा रहे हैं. बंसल ने चेतावनी दी कि इस कदम से अमेरिका को ही ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि 70% से ज्यादा एच-1बी वीजा भारत से जाते हैं.

ट्रंप पर भी बोला हमला

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोहरी नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को दोस्त बताते हैं, लेकिन उसके उलट फैसले ले लेते हैं. बंसल ने कहा कि कृषि क्षेत्र पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए क्योंकि अमेरिका भारी सब्सिडी देता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बातचीत होनी चाहिए, लेकिन भारत को दबना नहीं चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE