केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा... AAP ने नए उम्मीदवार का नाम किया फाइनल, जानें कौन है पार्टी का भरोसेमंद चेहरा
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की तमाम चर्चाओं पर अब विराम लग चुका है. पार्टी राजेंद्र गुप्ता को संजीव अरोड़ा की खाली सीट पर उम्मीदवार बना सकती है. इसके लिए पार्टी किसी भी समय औपचारिक ऐलान कर सकती है.
Follow Us:
आम आदमी पार्टी के हाथ से दिल्ली की सत्ता जाने के बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के जरिए देश की संसद की राज्यसभा में पहुंच सकते हैं. लेकिन फिलहाल इन कयासों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है, क्योंकि पार्टी की ओर से ट्राइडेंट ग्रुप के मालिक और बिजनेसमैन राजेंद्र गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है.
राजेंद्र गुप्ता को साल 2022 में भगवंत मान की सरकार ने पंजाब प्लानिंग बोर्ड में शामिल किया था. हालांकि, उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया है. अब राजेंद्र गुप्ता को संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट उपचुनाव जीतने के बाद खाली हुई सीट पर राज्यसभा भेजा जाएगा. पार्टी ने रविवार को राजेंद्र गुप्ता की उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान कर दिया है.
केजरीवाल ने पहले ही किया था इनकार
संजीव अरोड़ा के विधानसभा उपचुनाव उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही यह सवाल उठने लगा कि आम आदमी पार्टी किसे राज्यसभा भेजेगी. इस चर्चा में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम चर्चा में आया. विपक्षी दलों ने दावा किया कि केजरीवाल राज्यसभा का मार्ग अपनाएंगे, लेकिन बाद में केजरीवाल ने इन अटकलों को खारिज कर स्पष्ट कहा कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे.
10 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते थे संजीव अरोड़ा
इस साल जून में हुए लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में संजीव अरोड़ा ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया, जबकि बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे. उपचुनाव में अरोड़ा को 35,179 मत मिले, वहीं आशु को 24,525 वोट ही मिल सके. उपचुनाव जीतने के बाद संजीव अरोड़ा ने संसद के उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बाद में उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री बनाया गया. वर्तमान में कैबिनेट मंत्री अरोड़ा के पास तीन विभागों की जिम्मेदारी है.
पंजाब की राज्यसभा में सात सीटों में से एक खाली
पंजाब की राज्यसभा में कुल सात सीटें हैं, जिनमें से फिलहाल एक सीट खाली है. बाकी छह सीटों पर आम आदमी पार्टी के ही सांसद मौजूद हैं. वर्तमान सांसदों में राघव चड्ढा, अशोक कुमार मित्तल, संदीप पाठक, विक्रमजीत सिंह साहनी, हरभजन सिंह और संत बलबीर सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि पंजाब की राज्यसभा की खाली सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भेजने का फैसला पार्टी की राजनीतिक रणनीति और हालिया उपचुनाव परिणामों पर आधारित नजर आता है. अगले कुछ दिन में राजेंद्र गुप्ता की उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान होने की संभावना है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें