Advertisement

अरुणाचल प्रदेश हादसा: घना अंधेरा, जंगल-झाड़ियां… सेना ने खाई में उतरकर निकाले शव, 18 लोगों की मौत

अरुणाचल के जिस हयुलियांग में हादसा हुआ है, वह दुर्गम और पहाड़ों से घिरा है. जहां कनेक्टिविटी न के बराबर है. प्रशासन को इसके बारे में तब पता चला जब इकलौता बचा शख्स 2 दिन बाद राहत शिविर पहुंचा.

Arunachal Pradesh Accident: अरुणाचल प्रदेश  के अंजॉ में बड़ा हादसा हो गया. यहां मजदूरों से भरा ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में ज्यादातर लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. सेना ने खाई से अभी तक 18 शव बरामद किए हैं. जबकि एक को जिंदा बचाया गया है. 

हादसा अंजॉ के हयुलियांग–छगलागम रोड इलाके में हुआ. 10 दिसंबर की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर 1000 फीट की गहरी खाई गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है ट्रक में ज्यादातर असम के तिनसुकिया के मजदूर सवार थे. जो कि हयुलियांग में निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे. 

खाई में उतरी सेना 

इस हादसे के बाद भारतीय सेना ने चागलागम क्षेत्र में एक बड़ा खोज और बचाव अभियान शुरू किया. दुर्घटना स्थल चागलागम से लगभग 12 किलोमीटर पहले स्थित है. यह इलाका दुर्गम पहाड़ी इलाका है. जहां कनेक्टिविटी भी नहीं है. इस हादसे के बारे में प्रशासन को तब पता चला जब इकलौते जिंदा बचा शख्स राहत शिविर पहुंचा. शख्स ने वहां मौजूद सेना के अधिकारियों को पूरी घटना के बारे में बताया.

फोटो- जब हेलिकॉप्टर से खोज नाकाम हुई तो सेना रस्सी के सहारे खाई में उतरी

हादसे की जानकारी मिलने के बाद 11 दिसंबर को बचाव अभियान शुरू किया गया. स्थानीय पुलिस, SDRF, NDRF के साथ मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंची. चार घंटे की गहन खोज के दौरान रेस्क्यू दल रस्सी से खाई में गहराई तक गया और शवों को बाहर निकाला. इससे पहले सेना ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया था लेकिन घने जंगल और झाड़ियां होने के कारण लोगों का कुछ पता नहीं चल सका. 

मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस 

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों का बैकग्राउंड निकालने के लिए पुलिस स्थानीय ठेकेदार से पूछताछ कर रही है. ताकि काम पर रखे गए मजदूरों की डिटेल मिल सके. वहीं, हादसे में सुरक्षित बचे शख्स की शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन सड़क से फिसल गया और नीचे दुर्गम जंगल वाली खाई में जा गिरा. इलाके में कनेक्टिविटी नहीं है, विजिबिलिटी भी बेहद कम है और मौसम की मुश्किलों के बीच सेना और सिविल एजेंसियां ​​बाकी लोगों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →