Blinkit-Swiggy के डिलीवरी बॉय की ड्रेस में जूलरी शॉप में घुसे हथियारबंद बदमाश, फिल्मी स्टाइल में लूट को दिया अंजाम, VIDEO वायरल
यूपी के गाजियाबाद में दिनदहाड़े दो हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में धावा बोलते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दुकान से लगभग 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और ₹20,000 की नगद लूट ली है.

Follow Us:
ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली साइट ब्लिंकिट और स्विगी की ड्रेस पहन यूपी के गाजियाबाद में दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित ब्रिज विहार कॉलोनी की बताई जा रही है.
ऑनलाइन डिलीवरी साइट की ड्रेस पहन घटना को दिया अंजाम
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित ब्रिज विहार कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े दो हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में धावा बोलते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश दुकान से लगभग 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और ₹20,000 की नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Thieves disguised as delivery boys execute a robbery at a jewellery store in Ghaziabad. CCTV visuals of the crime. (24.07)
— ANI (@ANI) July 25, 2025
Visuals Source: Police pic.twitter.com/nPTgnWyIYV
हथियारों के बल पर बदमाशों ने लूट की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. बदमाश ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली साइट ब्लिंकिट और स्विगी की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. ज्वेलरी शॉप पर मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट कर और हथियारों के बल पर भयभीत कर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी बदमाशों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं , वहीं गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गोड़ भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ली है. वहीं पीड़ित ज्वेलर्स के रिश्तेदार ने बताया कि दुकान संचालक उनके रिश्तेदार दुकान के पास मौजूद टॉयलेट तक गए थे. इसी दौरान पीछे से बदमाश रेकी करते हुए उनकी दुकान में घुस गए और दुकान में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए दुकान में लूट की घटना को अंजाम दे दिया. लाखों की लूट को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया है.
पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर घटना को दिया अंजाम
बदमाश दुकान से लगभग 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और ₹20,000 की नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना से जुड़े सीसीटीवी को आप देख सकते हैं कि किस तरीके से ज्वेलरी शॉप में घुसकर बेखौफ अंदाज में बदमाश लूट करते हुए नजर आ रहे हैं. लूट की यह घटना लिंक रोड थाना क्षेत्र के ब्रिज विहार इलाके स्थित मानसी ज्वेलर्स की है, जिसके संचालक कृष्ण कुमार वर्मा हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना लिंक रोड पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर, डीसीपी ट्रांस हिंडन, समेत पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है और दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें
लूट की इस बड़ी घटना ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह लूट उस इलाके में हुई है जिसे हाईटेक और सुरक्षित माना जाता है, और जहां से पुलिस चौकी की दूरी महज 200 मीटर है. इसके बावजूद दिनदहाड़े इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है. स्थानीय लोगों और व्यापारियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें