Advertisement

आतंकवाद को ख़त्म करेंगे Amit Shah, बुलाई हाईलेवल बैठक

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई जिसमें NSA Ajit Dobhal, IB Chief, Raw Chief, NIA, DG समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Amit Shah : बीजेपी बहुमत के आंकड़े से थोड़ी दूर क्या हुई, विरोधियों को लगा उनकी जीत हो गई। माफियाओं को लगा चलो ज़मीनों पर क़ब्ज़ा कर लो। आतंकियों को लगा चलो हमला कर लो। कुछ पल के लिए सब ये भूल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। बहुमत के आँकड़े को भी पूरा कर लिया और सरकार में भी आ गए। अब एक एक कर इन सबकी कमर तोड़ने का काम बीजेपी ने शुरु कर दिया है। तभी तो जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए गृहमंत्री Amit Shah ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई।



अब चूंकि आतंकी घटनाएँ ऐसे वक़्त में हो रही हैं जब कुछ वक़्त बाद अमरनाथ यात्रा शुरु होनी है। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ साथ कश्मीर के आम जन की सुरक्षा को देखते हुए गृहमंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता अमित शाह ने की।नॉर्थ ब्लॉक में हुई इस बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, NSA अजीत डोभाल, गृह सचविव, IB चीफ़, raw चीफ़, NIA, DG, सभी अर्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफ़ोर्स के बड़े अधिकारी समेत गृह मंत्रालय के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

आप जानते ही हैं जबसे पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। दुनिया के कुछ देश बौखलाए हुए हैं। इनमें से एक पाकिस्तान भी है। तभी तो शपथ वाले दिन ही ख़बर आई कि जम्मू कश्मीर में एक बस पर आतंकी हमला हुआ है। ये बस श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णोदेवी देवी जा रही थी। इसमें कई लोगों की मौत के साथ साथ कई के घायल होने की ख़बर थी। इस ग़म से देश अभी उबरा भी नहीं था कि लीजिए फिर बैक टू बैक हमलों की ख़बर आ गई। महज़ कुछ दिनों के अंदर अंदर एक नहीं दो नहीं बल्कि चार चार आतंकी हमले हुए जिसका ख़ामियाज़ा आम जन को भुगतना पड़ा।

अब जब अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने वाली है। तो ऐसे में एक बार फिर आतंकी हमले का साया मंडराने लगा है। इसी को देखते हुए अमित शाह ने ये हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी।सूत्रों की माने तो अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बेहद कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही इस रूट पर कोई दिक़्क़त ना हो इसके लिए AI बेस्ड निगरानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाएगी। इससे पहले इसी तरह की एक बैठक शुक्रवार को भी हुई थी। इस बैठक में भी कई बड़े अधिकारी शामिल थे।गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अधिकारियों से सुरक्षा के इंतज़ामों को लेकर चर्चा की थी और फ़ीडबैक लिया था।

बताया तो ये भी जा रहा है कि शाह जो ये ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं, इससे पहले वो सारी चर्चा पीएम मोदी से भी कर रहे हैं। यानि ख़ुद पीएम की नज़र भी हर चीज पर बारीकी से बनी हुई है।खैर, आपको बता दें मौजूदा वक़्त की ये जरुरत भी है कि गृह मंत्रालय पल पल की गतिविधि पर नज़र बनाकर रखे क्योंकि जम्मू कश्मीर में पिछले चार दिन में चार तगड़े हमले हो चुके हैं।

आतंकियों ने रियासी, कठुआ, डोडा को अपना निशाना बनाया। वो एक बार फिर पहले की तरह शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। इन चार हमलों में सुरक्षाबलों की तरफ़ से कठुआ में दो आतंकी मारे भी गए थे लेकिन बाक़ी आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि पाक की साज़िश को फेल करने के लिए सरकार बहुत एक्टिवली काम कर रही है। लोग क़यास लगा रहे हैं कि शाह ने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है कि आतंकियों को देखते ही उनका एनकाउंटर कर दो।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →