Advertisement

ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच PM मोदी ने बुलाई अहम बैठक, मीटिंग में 7 केंद्रीय मंत्री समेत आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ होगा देश की अर्थव्यवस्था पर मंथन!

18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने वाली आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सात केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. मौके पर अर्थव्यवस्था की मौजूद स्थिति की समीक्षा के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ पीएम मोदी मंथन करेंगे.

18 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:12 AM )
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच PM मोदी ने बुलाई अहम बैठक, मीटिंग में 7 केंद्रीय मंत्री समेत आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ होगा देश की अर्थव्यवस्था पर मंथन!
PM Modi meeting with Union Minister

अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ के बीच मौजूदा आर्थिक हालात की समीक्षा की जाएगी. अर्थव्यवस्था की मौजूद स्थिति की समीक्षा के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ पीएम मोदी मंथन करेंगे.

18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने वाली आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सात केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. यह बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि इसका समय चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा से मेल खा रहा है. इसके अलावा, यह मीटिंग विदेश मंत्री एस. जयशंकर की रूस यात्रा से कुछ दिन पहले हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका के साथ व्यापारिक अनिश्चितता के बीच भारत, बीजिंग और मॉस्को के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने की रणनीति पर भी चर्चा कर सकता है.

भारत पर अमेरिकी टैरिफ का असर...

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, रूस से भारत की तेल खरीद को देखते हुए 27 अगस्त से इन टैरिफ को दोगुना कर 50% तक बढ़ाने की योजना भी बनाई गई है. अनुमान है कि इस कदम से गहने, परिधान और फुटवियर जैसे करीब 40 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के भारतीय निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है.

इससे पहले प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर छठे दौर की वार्ता टल गई थी. वॉशिंगटन से नई दिल्ली आने वाली अमेरिकी ट्रेड टीम का दौरा स्थगित कर दिया गया, जिसके चलते 25 से 29 अगस्त तक होने वाली यह बैठक नहीं हो सकी. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस दौरे को पुनर्निर्धारित किए जाने की संभावना बनी हुई है.

15 अगस्त पर पीएम मोदी ने दिया साफ संदेश

अमेरिका लगातार नई दिल्ली पर कृषि और डेयरी जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों को खोलने का दबाव बना रहा है. हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी किसी भी रियायत से छोटे किसानों और पशुपालकों की आजीविका पर सीधा खतरा मंडरा सकता है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और किसानों-मछुआरों के साथ एकजुटता दिखाने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने कहा, “हम भारत के किसानों, मछुआरों और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी हानिकारक नीति के खिलाफ दीवार की तरह खड़े हैं. उनके हितों से जुड़े मुद्दों पर किसी भी तरह का समझौता कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें