Advertisement

8 लाख के चालान पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- टोंटी चोरी का आरोप कभी भूल नहीं सकता, अधिकारियों को धमकाया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उनकी काफिले की गाड़ी का 8 लाख का चालान कटा है. अखिलेश यादव ने कहा कि वो जन्माष्टमी के दिन से ही बीजेपी सरकार के जाने के दिन गिन रहे हैं और अब सिर्फ 493 दिन बचे हैं.

05 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:01 PM )
8 लाख के चालान पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- टोंटी चोरी का आरोप कभी भूल नहीं सकता, अधिकारियों को धमकाया

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास चुनावी तिकड़ी है- अधिकारी, सरकार और चुनाव आयोग. इस दौरान वो बीजेपी पर खूब भड़के. सरकार को खरी-खोटी सुनाई. टोंटी चोरी के आरोप को याद करते हुए कहा कि इसे कभी नहीं भूल सकते. उन अधिकारियों का भी नाम लिया, जिन्होंने उनके सीएम आवास से जाने के बाद उस घर को गंगा जल से धुलवाया. 

काफिले की गाड़ियों का 8 लाख का कटा चालान 

अखिलेश यादव ने बताया है कि कल मुझे मेरी गाड़ी का चालान मिला. सरकार ने चालान किया है तो हमने कहा कि जो चालान है, वो भर दो. जब चालान देखा तो पता चला पूरे काफिले के चालान के लिए मुझे आठ लाख रुपये का चालान भरना है. जो सीसीटीवी कैमरा चला रहा है, वो बीजेपी का आदमी होगा. इसके बाद भाजपा पर भड़कते हुए अखिलेश कहते हैं, आप मुझपर टोंटी चोरी का आरोप लगाकर सीएम आवास को गंगाजल से धुलवायेंगे तो ये मैं भूल नहीं सकता. ये अवनीश अवस्थी और अभिषेक कौशिक का खेल था. हम टोंटी चोरी के आरोप भूल नहीं सकते, ये बात सरकार जान ले.

सपा मुखिया ने आगे कहा, मैं जन्माष्टमी के दिन से सरकार जाने के दिन गिन रहा हूं. अब 493 दिन बचे हैं. इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इनके पास चुनावी तिकड़ी है- अधिकारी, सरकार और चुनाव आयोग. अब अगर चुनाव आयोग ही धोखा दे तो हम किससे कहें. सुनने में आ रहा है आयोग के अधिकारी कोड दे देते हैं ताकि बीजेपी के लोग वोट बढ़ा सकें. 

बिहार चुनाव को लेकर हुई GST की दरों में कटौती

GST की दरों में कटौती के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि केवल बिहार चुनाव को लेकर GST कम की गई है. लेकिन इससे मुनाफाखोरी तो कम नहीं होगी. न ही चुनाव में कोई असर होगा क्योंकि जनता इनको समझ चुकी है. ये कहते हैं कुछ और करते कुछ हैं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि हमने आज शिक्षक दिवस के मौके पर संकल्प लिया है कि सरकार बनने पर क्वालिटी एजुकेशन देकर लोगों को सम्मानजनक नौकरी और जीवन देने का काम करेंगे. क्योंकि, यह सरकार तो बच्चों को पढ़ने ही नहीं देना चाहती. स्कूल बंद कर रही है. नौकरी भी बीजेपी के एजेंडे में नहीं है. अगर एजेंडे में होती तो 27 हजार प्राइमरी स्कूल बंद नहीं करती. 69000 शिक्षक भर्ती के लोगों को आंदोलन नहीं करना पड़ता.

यह भी पढ़ें

बाराबंकी लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा कि BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. संगठन के इन बच्चों को देखकर दुख हो रहा है. क्योंकि जो 'अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई' चला है, उससे दुख तो होगा ही. जबकि, मंत्री राजभर के आवास पर प्रोटेस्ट को लेकर अखिलेश ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि राजभर को पंचायती राज से पीडब्ल्यूडी मिल जाए.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें