मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को 4 दिन की पुलिस हिरासत

540 करोड़ रुपए से अधिक के ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Author
02 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:56 PM )
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को 4 दिन की पुलिस हिरासत

26 जून को बिक्रम मजीठिया को मोहाली कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. उनकी रिमांड 1 जुलाई को समाप्त हो गई और बुधवार को मजीठिया को फिर से कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

चार दिन की पुलिस हिरासत में बिक्रम मजीठिया 

अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें, विजिलेंस टीम ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में बिक्रम मजीठिया को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था.

इससे पहले, 26 जून को बिक्रम मजीठिया को मोहाली कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. उनकी रिमांड 1 जुलाई को समाप्त हो गई और बुधवार को मजीठिया को फिर से कोर्ट में पेश किया गया. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. उन पर 540 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. 

मजीठिया की गिरफ्तारी बदले की कार्रवाई

विशेष जांच टीम (एसआईटी) और विजिलेंस ब्यूरो की जांच में पता चला कि मजीठिया ने बड़े पैमाने पर ड्रग मनी की हेराफेरी की. प्रारंभिक जांच के अनुसार, 161 करोड़ रुपए की नकदी मजीठिया द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बैंक खातों में जमा की गई, 141 करोड़ रुपए संदिग्ध विदेशी संस्थाओं के जरिए भेजे गए और 236 करोड़ रुपए बिना किसी घोषणा या स्पष्टीकरण के कंपनी के वित्तीय विवरणों में जमा किए गए.

यह भी पढ़ें

बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी को पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने बदले की कार्रवाई बताया था. शिरोमणि अकाली दल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर पंजाब सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने एक्स पर लिखा था, न कभी झुके हैं, न कभी झुकेंगे. जितना जोर लगाना है, लगा लो. हर अकाली कार्यकर्ता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें