Advertisement

मुंबई से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते से लौटना पड़ा वापस, जानिए क्या है वजह

गुरुवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शुक्रवार को एक और एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा व्यवधान सामने आया है. मुंबई से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को टेकऑफ के कुछ समय बाद वापस मुंबई लाया गया. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की यह फ्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी, लेकिन मिडिल ईस्ट में एयरस्पेस बंद होने के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा.

13 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:15 AM )
मुंबई से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते से लौटना पड़ा वापस, जानिए क्या है वजह

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की गुरुवार को हुई दुर्घटना के बाद शुक्रवार को एक और एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा व्यवधान सामने आया है. मुंबई से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को टेकऑफ के कुछ समय बाद वापस मुंबई लाया गया. शुरुआत दौर में इस फ़्लाइट में तकनीकी कारणों से वापस मुंबई लौटाने की बात सामने आई थी. यह घटना यात्रियों के बीच दहशत और विमानन क्षेत्र में हड़कंप मचाने वाली रही.

मिडिल ईस्ट में एयरस्पेस बंद
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की यह फ्लाइट सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी, लेकिन मिडिल ईस्ट में एयरस्पेस बंद होने के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा. शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे तकनीकी समस्या बताया गया था, मगर बाद में एयरलाइंस ने स्पष्ट किया कि विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी, बल्कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट मिडिल ईस्ट के एयरस्पेस के नजदीक पहुंच चुकी थी, लेकिन क्षेत्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए और इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए भीषण हमले के बाद क्षेत्र में एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिए जाने के कारण विमान को वापस मुंबई बुलाया गया.

यात्रियों ने मुंबई पहुंचने पर ली राहत की सांस 
फ्लाइट के लौटने के बाद विमान ने मुंबई एयरपोर्ट के आस-पास काफी देर तक चक्कर लगाया और फिर सुरक्षित लैंडिंग की गई. एक प्रमुख मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट ने सुबह 8:36 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी की सूचना मिलने पर पायलटों ने एहतियातन विमान को वापस लाने का निर्णय लिया. पायलटों ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर इमरजेंसी रिटर्न की अनुमति मांगी और विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इस घटना के दौरान विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. सूत्रों के मुताबिक, विमान की तकनीकी जांच जारी है और विशेषज्ञों की टीम इसकी विस्तृत समीक्षा कर रही है. एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को किसी अन्य फ्लाइट से लंदन भेजने की तैयारी की जा रही है. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब गुरुवार को एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट की दुर्घटना ने पहले ही विमानन क्षेत्र में चिंता पैदा कर दी थी. लगातार दो दिनों में आई तकनीकी गड़बड़ियों की खबरों ने एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गौरतलब है कि ईरान और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग के बाद ईरान, सीरिया समेत कई देशों ने समेत कई देशों ने अपने एयरस्पेस को शुक्रवार सुबह पूरी तरह बंद कर दिया है. ऐसे में एयर इंडिया की यह फ्लाइट ईरानी एयरस्पेस के करीब पहुंचने के बाद ही लौटने के लिए मजबूर हो गई. फिलहाल मध्य-पूर्व में जारी तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें