Advertisement

‘तो क्या वह गांधीवादी काम था’ BJP से ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोपों पर ओवैसी का तगड़ा पलटवार, कांग्रेस को दिखाया आईना

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने हाल ही में महाराष्ट्र निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर अक्सर BJP की B टीम होने के आरोप लगते हैं. जिन पर ओवैसी ने पलटवार किया है.

AIMIM के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के हालिया बयानों और पार्टी के शानदार प्रदर्शन से कुछ विपक्षी दल बेचैन हैं. अपनी हार से परेशान कई नेताओं ने उन पर BJP की B टीम और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए हैं. अब इन आरोपों पर ओवैसी ने पलटवार किया है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव लड़ता रहूंगा. मेरे लिए नफरत और आरोप किसी की हार और मेरी सफलता को साबित करते हैं. ओवैसी ने कहा, मैं जो कर रहा हूं, उसमें सफल हो रहा हूं. लोगों को लगता है कि ओवैसी और AIMIM की वजह से राजनीतिक संतुलन बिगड़ रहा है. हम मुस्लिम समुदाय को हो रहे नुकसान को ठीक करने के लिए हम राजनीतिक संतुलन बिगाड़ेंगे. 

कांग्रेस पर साधा निशाना

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिना नाम लिए कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जब आपने बिहार में हमारे 4 विधायक ले लिए थे, तो क्या वह गांधीवादी काम था? ओवैसी ने विधायकों को तोड़ने वालों को बेशर्म कहा. ओवैसी ने कहा, ये लोग कितने बेशर्म हैं, जब वे विधायकों को तोड़ते हैं तो वो बड़ा नेक काम है और वही काम महाराष्ट्र में हो गया, शिवसेना के दो टुकड़े हो गए, एनसीपी के दो टुकड़े हो गए. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के विधायक भाग गए, मध्य प्रदेश में भाग गए तो आपने आसमान को सर पर उठा लिया. यही इन लोगों की हिपोक्रेसी है. इनका दोहरा रवैया है. ओवैसी ने कहा कि आप हमारे चार तोड़े, माशाल्लाह से हम दोबारा जीते.

दरअसल, बिहार में साल 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के पांच उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2020 के चुनावों में भी AIMIM ने पांच सीटें ही जीती थीं, लेकिन बाद में इनमें से 4 विधायक RJD में चले गए. 

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भी AIMIM का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद के बाहर भी AIMIM अपना दायरा बढ़ा रही है. हाल ही में हुए महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 125 वार्डों में जीत हासिल की. जबकि इससे पहले हुए निकाय चुनावों में AIMIM ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →