ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद बोले नेतन्याहू, "IDF ने किया शुरू अमेरिका ने अंत तक पहुंचाया"
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है. नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ने जिस ऑपरेशन को शुरू किया था उसे अमेरिका ने अंत तक पंहुचा दिया है.

अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला कर दिया है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में दिया. इस एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका को अपना करीबी मित्र बता दिया है.
IDF ने जो शुरू किया, अमेरिका ने अंत तक पहुंचाया
हिब्रू भाषा में जारी वीडियो स्टेटमेंट में इजरायली पीएम ने कहा है कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने जो शुरू किया उसे अमेरिका ने अंत तक पहुंचाया है.
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका ने संघर्ष की शुरुआत से ही ईरान की 'न्यूक्लियर फैसिलिटी' तबाह करने का जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है. अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी के खिलाफ अपना काम पूरा किया है, जिसे 'आईडीएफ' ने 13 जून को शुरू किया था.
ट्रंप ने फोन कर दी नेतन्याहू को बधाई
नेतन्याहू ने कहा, ऑपरेशन की शुरुआत में वादा किया था कि ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी को किसी न किसी तरह से तबाह कर दिया जाएगा. यह वादा पूरा किया गया है."
इजरायली पीएम ने अमेरिकी प्रेसिडेंट से टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया है. नेतन्याहू ने कहा, "मैंने अमेरिकी ऑपरेशन खत्म होने के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए फोन किया था. यह बहुत गर्मजोशी और भावुक बातचीत थी."
नेतन्याहू ने आगे कहा, "ट्रंप ने मुझे बधाई दी. उन्होंने हमारी सेना को और हमारे लोगों को बधाई दी. राष्ट्रपति ट्रंप दृढ़ता के साथ स्वतंत्र विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं. वह इजरायल के बहुत अच्छे मित्र हैं, ऐसे मित्र जैसा कोई और नहीं."
बता दें कि ईरान पर एयर स्ट्राइक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि उनका इरादा ईरान की 'न्यूक्लियर एनरिचमेंट कैपेसिटी' को तबाह करना था. ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि या तो अब शांति होगी या तबाही. उन्होंने बताया कि अभी कई टारगेट्स बचे हैं, अगर जल्दी शांति नहीं आती, तो अमेरिका अधिक सटीक हमलों के साथ दूसरे टारगेट्स पर हमला करेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया है कि ईरान को अब संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होना चाहिए. अमेरिका का ईरान पर हमला भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 4.30 बजे हुआ है.