पाकिस्तान के बाद अब चीन और तुर्की पर भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक', Global Times-TRT World का भारत विरोधी प्रोपेगेंडा बंद
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत सरकार ने देश में भारत विरोधी प्रोपेगैंडा फैला रहे कई पाकिस्तान चैनल और उसके एक्स अकाउंट को बैन कर दिया था. अब सरकार ने चीन और तुर्की के ऊपर बड़ी डिजिटल स्ट्राइक की है.
Follow Us:
भारत सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ दोनों ही झूठी खबरों और पाकिस्तान के फर्जी दावों को बढ़ावा दे रहे थे.
भारत में बैन हुआ ग्लोबल टाइम्स-शिन्हुआ का एक्स अकाउंट
भारत सरकार ने चीन और तुर्की के देश विरोधी प्रोपेगैंडा पर बड़ा प्रहार किया है. भारत में चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स और उसकी सरकारी एजेंसी शिन्हुआ का आधिकारिक X अकाउंट में ब्लॉक कर दिया गया है. इसके अलावा तुर्की के सरकारी चैनल टीआईटी वर्ल्ड का भी एक्स अकाउंट बंद कर दिया गया है.
सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब हाल ही में भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी एक्स हैंडल्स के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की थी. वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ छिड़ी लड़ाई के वक्त ये तुर्की और चीन उसके समर्थन में खड़े थे और इन सारे प्लेटफॉर्म्स के जरिये भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रोपेगैंडा को हवा दे रहे थे.
चीन की हवाबाजी को सरकार ने किया खारिज
चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों के नाम बदलने की बात सामने आई थी. भारत ने इस कदम को सख्ती से खारिज किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि इस तरह के ‘बेतुके’ प्रयास उस सच्चाई को नहीं बदल सकते कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने देखा है कि चीन भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के निरर्थक और बेतुके प्रयास करता आ रहा है.’ ‘हम ऐसे प्रयासों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. ऐसे रचनात्मक नामकरण से यह अटल सच्चाई नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा.’
क्यों जरूरी थी पाकिस्तान-चीन-तुर्की पर डिजिटल स्ट्राइक
भारत सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ दोनों ही झूठी खबरों और पाकिस्तान के फर्जी दावों को बढ़ावा दे रहे थे. इसमें बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल लड़ाकू विमान को गिराए जाने को लेकर गलत सूचना भी शामिल थी. ब्लॉक करने से पहले चीन में भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को एक्स पर एक सख्त चेतावनी जारी की थी, जिसमें किसी पोस्ट को साझा करने से पहले 'तथ्यों को सत्यापित करने और स्रोतों की जांच करने' की सलाह दी गई थी.
भारतीय दूतावास ने भ्रामक पोस्टों में से एक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, "प्रिय ग्लोबल टाइम्स न्यूज, हम आपको सलाह देंगे कि आप इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें. कई पाकिस्तान समर्थक एक्स हैंडल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में गलत दावे फैला रहे हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है।"
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें