DK शिवकुमार के बाद कांग्रेस विधायक ने RSS एंथम गाकर बढ़ाई पार्टी की टेंशन! कहा- मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ भी गलत है
कर्नाटक में कांग्रेस की टेंशन बढ़ रही है. कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बाद अब कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने भी आरएसएस की प्रार्थना गीत के कुछ पंक्तियों को गाया है.
Follow Us:
कर्नाटक की राजनीति हाल के दिनों में काफी दिलचस्प हो चली है. दरअसल हाल के दिनों में कर्नाटक में लगातार कुछ ऐसा हुआ है जो कांग्रेस की टेंशन बढ़ा सकता है. कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बाद अब कांग्रेस विधायक एच. डी. रंगनाथ ने भी आरएसएस की प्रार्थना गीत की कुछ पंक्तियां गाईं. उन्होंने गीत की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए साथ ही बीजेपी पर धर्म के नाम पर लोगों के बीच विभाजन फैलाने का आरोप लगाया.
‘मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ भी गलत है’
तुमकुरु के कुनिगल में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए आरएसएस की प्रार्थना गीत 'नमस्ते सदा वत्सले' की कुछ पंक्तियों को गाईं. उन्होंने गीत की तारीफ में कहा कि डिप्टी सीएम शिवकुमार ने विधानसभा में जब ये गीत गाया तो मैंने भी फिर इसका अर्थ पढ़ा. मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा. गीत का अर्थ है कि हमें उस धरती को नमन करने की जरूरत है जहां हम पैदा हुए हैं. मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ भी गलत है. हमारी कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष है, और हम दूसरे की अच्छी चीजों को स्वीकार करने में हिचकिचाते कभी नहीं.
बीजेपी पर रंगनाथ का हमला
विधायक रंगनाथ ने बीजेपी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कट्टरपंथी विचार जाति और लोगों के बीच धर्म के नाम पर विभाजन पैदा करने का काम करती है. जिसका हम सख्त विरोध करते हैं. अगर कोई आरएसएस का गीत का गाता है तो इसमें क्या दिक्कत है? मैं तो बस यही सवाल पूछ रहा हूं.
बता दें कि 21 अगस्त को मॉनसून सत्र के दौरान कर्नाटक विधानसभा में डीके शिवकुमार ने भी जब चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले पर चर्चा के दौरान आरएसएस की प्रार्थना गीत गाया था. इसे सुनकर वहां मौजूद सभी सदस्य हैरान रह गए. लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या शिवकुमार बीजेपी जॉइन करने वाले हैं? हालांकि उन्होंने गीत गाने से एक दिन पहले ही कह दिया था कि वह 'जन्मजात कांग्रेसी' हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement