Advertisement

अयोध्या के बाद काशी और मथुरा पर बढ़ी हलचल, CM योगी बोले– हम सभी जगह पहुंचेंगे

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी और मथुरा सहित सभी जगहों पर काम आगे बढ़ रहा है. उन्होंने अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताया और बताया कि शिलान्यास के बाद अब तक 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आ चुके हैं, त्योहारों में संख्या 35-40 लाख तक पहुंच जाती है.

Yogi Adityanath (File Photo)

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन भारत के सांस्कृतिक इतिहास का सबसे बड़ा अध्याय बन चुका है. करोड़ों लोग इस भव्य मंदिर को देखने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं और देश में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. लेकिन इसी बीच काशी और मथुरा को लेकर विवाद फिर चर्चा में आ गया है. हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025 में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब बेहद स्पष्ट और दृढ़ था. योगी बोले कि 'हम सभी जगह पहुंचेंगे और पहुंच चुके हैं.' उनका कहना था कि किसी भी समाज को अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और इसी सोच के साथ ये सभी कार्य आगे बढ़ रहे हैं.

आज का दिन बेहद ख़ास: CM योगी 

सीएम योगी ने अयोध्या फैसले को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि देश सुप्रीम कोर्ट का आभारी है जिसने तथ्य और प्रमाणों के आधार पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ताकत है कि पूरे देश ने इस निर्णय को स्वीकार किया. आज का दिन तो बहुत महत्वपूर्ण है, विवादित ढांचा हटाने का दिन है. स्वाभाविक रूप से एक कलंक हटा. योगी ने बताया कि राम मंदिर में शिलान्यास के बाद से अब तक 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं. त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या 35 से 40 लाख तक पहुंच जाती है, जबकि सामान्य दिनों में एक से डेढ़ लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं. उनके अनुसार यह आंदोलन आने वाली पीढ़ियों को एक नई दिशा देने के लिए जरूरी थे और आगे जो भी होगा उसमें सरकार सक्रिय भूमिका निभाएगी.

काशी और मथुरा पर बहस हुई तेज

काशी और मथुरा विवाद को लेकर बहस इसलिए भी तेज है क्योंकि दोनों स्थानों से जुड़े मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. मथुरा में विवाद कृष्ण जन्मभूमि के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद उस मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी जिसे मुगल बादशाह औरंगजेब ने 17वीं शताब्दी में ध्वस्त किया था. वहीं काशी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर लगातार जांच जारी है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस जगह पर पहले एक विशाल हिंदू मंदिर के होने के संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर मामला अदालत में आगे बढ़ रहा है.

अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद अब काशी और मथुरा को लेकर उम्मीदें और चर्चाएं तेज हो गई हैं. योगी आदित्यनाथ के बयान ने इस बहस को और गति दे दी है. आने वाले दिनों में इन मुद्दों पर राजनीतिक और सामाजिक हलचल और बढ़ सकती है, क्योंकि देश अपनी विरासत को नए आत्मविश्वास के साथ देखने लगा है. राम मंदिर आंदोलन का असर अब काशी और मथुरा के भविष्य की दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →