कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों पर एक्शन, पर्दे से ढकवाई गई
इन दिनों कांवड़ यात्रा की वजह से कई फ़ैसले लिए जा रहे हैं। हाल ही में हरिद्वार जिला प्रशासन ने मस्जिदों को पर्दे से ढकवाने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद ये फ़ैसला वापस ले लिया गया।
Follow Us:
अब मस्जिद-मजार को पर्दे से ढकने का आदेश
हुआ ये की 26 जुलाई को हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिों और मज़ारों को पर्दों से ढकने का काम करना शुरु कर दिया। हालांकि ये काम प्रशासन ज़्यादा देर तक नहीं कर सका।क्योंकि इसपर विवाद शुरु हो गया। मामला ऐसा बढ़ा की प्रशासन को थोड़ी ही देर में पर्दे उतारते हुए देखा जाने लगा। मस्जिदों पर से तो पर्दा हट गया लेकिन शराब की दुकानों के बाहर अभी भी इस पर पर्दे लगे हुए हैं।
हालांकि इस मामले पर जब प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए मस्जिद और मज़ारों को ढका गया। उन्होंने कहा -
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement