Advertisement

'ISIS जैसा काम किया…', असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तन को जमकर लताड़ा, परमाणु बम वाली धमकी का उड़ाया मजाक

पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्हेंने कहा कि Lashkar-e-Taiba पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज़ औलाद है, भारत के खिलाफ पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है साथ ही कहा कि पाकिस्तान बार-बार कहता है कि हमारे पास Nuclear और Atomic Bomb हैं, तो याद रखिए, "अगर आप हमारी सरज़मीं पर आकर मज़हब पूछकर मारेंगे, तो कोई चुप नहीं बैठेगा.

पहलगाम हमले के बाद से ही देशभर में ग़ुस्सा है. देशवासियों की तरफ से लगातार कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई सख़्त एक्शन लिए है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ग़ुस्से के बीच अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से कर दी है. ओवैसी ने पाकिस्तान की परमाणु बम से हमले की धमकी पर भी प्रतिक्रिया देकर उनकी हवा निकाल दी.


PAK के परमाणु शक्ति होने के दावे पर ओवैसी का तंज

AIMIM प्रमुख ने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है, उन्हें याद रखने की जरूरत है कि अगर वो किसी देश में जाकर मासूम लोगों को मारेंगे तो कोई भी मुल्क खामोश नहीं बैठने वाला है. ओवैसी ने आगे कहा, इस तरह से आकर भारत की सरजमीन पर हमला करना और मजहब पूछ कर किसी को गोली मारना. उन्होंने आगे कहा, तुम कौन सेदीनकी बात कर रहे हो? तुमने तो आईएसआईएस की तरह काम किया है. मैं प्रधान मंत्री को बताना चाहता हूं कि अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है, तो कश्मीरी भी हमारे अभिन्न अंग हैं. हम कश्मीरियों पर संदेह नहीं कर सकते.


पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने की मांग

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि पाकिस्तान को FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में डालना चाहिए, तभी उनको समझ में आएगा. 


पाकिस्तान के बजट का भी उड़ाया मजाक

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को सोच-समझकर बोलना चाहिए, जितना पाकिस्तान का सालभर का बजट है, उससे ज्यादा हमारा बजट डिफेंस का है. पाकिस्तान का समय भारत से आधा घंटा पीछे है, लेकिन मैं यही कहूंगा कि हमसे पाकिस्तान 30 मिनट पीछे नहीं, बल्कि 30 साल पीछे है और वहां के राजनेताओं को अपनी बकबक बंद कर देनी चाहिए. पाकिस्तान को अपने अंदरूनी मसले देखने चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →