370 पर Abdullah ने दिया ऐसा बयान, चिढ़कर कोई खेल ना कर दें मोदी !
एक तरफ़ उमर अब्दुल्ला मोदी सरकार की हां में हां मिलाते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ 370 पर अपना स्टैंड भी क्लियर करते दिखे हैं। जी हां, उन्होंने कहा अभी ऐसे वक़्त में ये बात करना मूर्खता है लेकिन 370 पर हमारा स्टैंड क्लियर है।