गुजरात उपचुनाव में जीत का जश्न मना रहे AAP को झटका, विधायक मकवाना का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात के बोटाद से विधायक उमेश मकवाणा पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. उमेश मकवाणा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पांच साल के लिए 'आप' से सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी जानकारी गुजरात के पार्टी अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने सोशल मीडिया पर दी.

Author
26 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
03:09 PM )
गुजरात उपचुनाव में जीत का जश्न मना रहे AAP को झटका, विधायक मकवाना का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात के बोटाद से विधायक उमेश मकवाणा पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. उमेश मकवाणा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पांच साल के लिए 'आप' से सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी जानकारी गुजरात के पार्टी अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने सोशल मीडिया पर दी. 

पांच साल के लिए AAP से सस्पेंड हुए उमेश मकवाणा

गुजरात के पार्टी अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उमेश मकवाणा को पार्टी विरोधी एवं गुजरात विरोधी गतिविधियों के लिए पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया जाता है. 

उमेश मकवाणा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा, "जब मैं भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था, तो मेरा इरादा अपने समुदाय के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का था. लेकिन, अब मुझे लगता है कि हमारी पार्टी उस रास्ते से भटक रही है, इसीलिए आज मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों, विधानसभा में पार्टी के सचेतक पद, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने यह संदेश हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी भेज दिया है."

विधायक ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर किया इस्तीफे का ऐलान 

इससे पहले उमेश मकवाणा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया.

मकवाणा ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखा, ''मैं आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद पर अंतिम ढाई साल से सेवा कर रहा हूं. इसके साथ ही गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी सचेतक के रूप में सेवा कर रहा हूं. फिलहाल मेरी सामाजिक सेवाएं कम होने से, मैं आम आदमी पार्टी के तमाम पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का कार्य करूंगा. मुझे सभी पदों और जिम्मेदारियों से मुक्त करने के लिए मेरा आपसे अनुरोध है.''

यह भी पढ़ें

साल 2022 के चुनावों में उमेश मकवाणा ने बोटाद सीट पर भाजपा के धनश्याम विरानी को 2,779 वोटों के अंतर से मात दी थी. इस सीट पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सौरभ पटेल का प्रभाव माना जाता है. हालांकि, भाजपा ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया था. फिर उनकी नाराजगी सामने आई थी. बाद में जब उमेश मकवाणा जीते थे, तो यह माना गया था कि मकवाणा की जीत में उनका समर्थन था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें