तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनेगा: सीएम भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि लोगों का यह हुजूम बता रहा है कि तरनतारन की तस्वीर बदलने वाली आम आदमी पार्टी की जीत में वे एक बार फिर बड़ा योगदान देंगे. पैसों से वोटे खरीदने वालों का भ्रम जरूर दूर करेंगे.
Follow Us:
पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोधियों पर निशाना साधा.
CM मान ने विरोधियों पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि हम विरोधियों की तरह तापमान देखकर बाहर निकलने वाले नहीं हैं, हम आम लोगों से दिल से जुड़े हुए हैं. हम सच्ची नीयत से पंजाब को तरक्की की राह पर आगे ले जा रहे हैं.
ਪਿੰਡ ਜਗਤਪੁਰਾ ਦੇ ਸਮਝਦਾਰ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਇਕੱਠ ਦੱਸ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਹਲਕਾ ਤਰਨਤਾਰਨ ਦੀ ਨੁਹਾਰ ਬਦਲਣ ਵਾਲੀ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਜਿੱਤ ਵਿੱਚ ਮੁੜ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਉਣਗੇ। ਪੈਸਿਆਂ ਨਾਲ ਵੋਟਾਂ ਖਰੀਦਣ ਵਾਲਾ ਵਿਰੋਧੀਆਂ ਦਾ ਭੁਲੇਖਾ ਜਰੂਰ ਕੱਢਣਗੇ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 26, 2025
----
गांव जगतपुरा के समझदार लोगों का यह इकट्ठ बता रहा है कि हलका तरनतारन की… pic.twitter.com/HEvYMgYuSt
प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने किया रोड शो
उन्होंने कहा कि रविवार को तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के गांव बाला चक, गोहलवार, कोट दसौंधी मल्ल, पंडोरी रण सिंह, पंडोरी सिधवां, मन्नण, खैरदीन के, ठठगढ़, जगतपुरा और धुंध में पार्टी प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया गया. लोगों का उत्साह और जुनून देखकर मन खुशी से फूल उठा.
भारी संख्या में पहुंचकर और रोड शो का हिस्सा बनकर, इस जनसमूह ने यह साबित कर दिया है कि आने वाली 11 नवंबर को वे अपने परिवार के साथ 3 नंबर का बटन दबाकर तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनाएंगे. आने वाले दिनों में तरनतारन विधानसभा क्षेत्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा.
बुजुर्गों, युवाओं और माताओं-बहनों द्वारा मिले अपार प्यार के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद.
तरनतारन होगी आम आदमी पार्टी की जीत!
भगवंत मान ने कहा कि लोगों का यह हुजूम बता रहा है कि तरनतारन की तस्वीर बदलने वाली आम आदमी पार्टी की जीत में वे एक बार फिर बड़ा योगदान देंगे. पैसों से वोटे खरीदने वालों का भ्रम जरूर दूर करेंगे.
ਤਰਨਤਾਰਨ ਹਲਕੇ ਦੇ ਪਿੰਡ ਪੰਡੋਰੀ ਸਿੱਧਵਾਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਭਾਰੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਰੋਡ ਸ਼ੋਅ ਦਾ ਹਿੱਸਾ ਬਣਨਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਜਿੱਤ 'ਤੇ ਮੋਹਰ ਲਗਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਜਿੱਤ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅਸੀਂ ਹਲਕੇ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਅਤੇ ਤਰੱਕੀ ਦੀ ਰਫ਼ਤਾਰ ਹੋਰ ਤੇਜ ਕਰਾਂਗੇ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 26, 2025
-----
तरनतारण हलके के गांव पंडोरी सिद्धवां के लोगों का भारी संख्या में रोड शो का… pic.twitter.com/JCH8jiTtQg
उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को झाड़ू वाले बटन को दबाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की जीत पर मोहर लगाएं. हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारे नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों को सबक सिखाएंगे.
जीत के बाद हम हलके में होगा विकास
उन्होंने कहा कि तरनतारण हलके के गांव पंडोरी सिद्धवां के लोगों का भारी संख्या में रोड शो का हिस्सा लेना आम आदमी पार्टी की जीत पर मोहर लगा रहा है. जीत के बाद हम हलके के विकास और तरक्की की रफ्तार को और तेज करेंगे. तरनतारण की इस जंग में मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला करने का पूरा मन बना लिया है. झाड़ू को पड़ी हर एक वोट आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगी.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बाकी उपचुनावों की तरह यह सीट भी आप हमें ही सौंपेंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें