Advertisement

दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में भीषण आग, बिल्डिंग में कई सांसदों के फ्लैट, राहत-बचाव कार्य जारी

दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार को आग लग गई. संसद भवन से मात्र 200 मीटर दूर स्थित इस अपार्टमेंट्स में कई सांसदों के फ्लैट हैं. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और किसी तरह आग पर क़ाबू पाया.

देश की राजधानी दिल्ली के  डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स शनिवार को भीषण आग लग गई. यह अपार्टमेंट्स संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हैं और इसमें कई लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के फ्लैट भी हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन नुकसान की मात्रा गंभीर बताई जा रही है.

मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां 

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और अधिकारी चिंता में हैं, क्योंकि यह क्षेत्र सुरक्षा और राजनीतिक दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर मिली. तत्परता दिखाते हुए दमकल की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं और कर्मी आग बुझाने में जुट गए. मौके से आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए बाहर निकलने का प्रयास किए. ग्राउंड फ्लोर के बाहर कई लोग जमा हुए थे और राहत कार्य की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल करने के बावजूद आग बुझाने में थोड़ी देरी हुई. उनका कहना है कि अगर टीम समय पर पहुंचती तो नुकसान कम होता.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई स्थिति 

एक पीड़ित ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि उनके घर में बेटी की शादी के लिए कई गहने और कीमती सामान रखे हुए थे, जो आग में जल गए. उनके अनुसार, फ्लैट में उनकी बेटी भी मौजूद थी और अब उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसी फ्लैट में उनका पालतू कुत्ता भी था, जो सुरक्षित है. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती अनुमान है कि बच्चे पटाखा चला रहे थे और इसी वजह से हादसा हुआ.

बताते चलें कि दमकल और पुलिस विभाग ने घटनास्थल पर लगातार निगरानी रखी हुई है और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित बनाया गया है. अधिकारी आग लगने की पूरी वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर चुके हैं. यह हादसा न सिर्फ आम नागरिकों के लिए, बल्कि सांसदों और राजनीतिक क्षेत्र के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →