योगी सरकार की बड़ी पहल, UP के आधुनिक सुविधाओं वाले सरकारी स्कूलों में एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
UP: प्रदेश भर में कुल 103 सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें कक्षा 6, 7, 8 और 9 की खाली सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा
Follow Us:
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में पढ़ने की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा सत्र 2026–27 के लिए इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होने जा रही है. प्रदेश भर में कुल 103 सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें कक्षा 6, 7, 8 और 9 की खाली सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट ats.upsdc.gov.in के माध्यम से ही किया जाएगा.
15 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रवेश परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, कक्षा 6 से 9 तक की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किए जाएंगे. इसके बाद 15 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि 23 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. परिणाम आने के बाद आगे की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विभाग ने अभ्यर्थियों से समय रहते आवेदन और तैयारी पूरी करने की अपील की है.
आधुनिक सुविधाओं और JEE-NEET कोचिंग की व्यवस्था
सर्वोदय विद्यालयों की खास बात यह है कि यहां छात्रों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी दी जाती है. उपनिदेशक श्री जे. राम के अनुसार, इन विद्यालयों से पढ़कर निकले छात्र आज शिक्षा, खेल और विभिन्न प्रतियोगी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. इन विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय सुविधा, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशालाएं, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यक्तित्व विकास से जुड़े कई आयोजन भी कराए जाते हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
प्रदेश में संचालित सभी 103 सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाई और रहने की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क दी जाती है. ये विद्यालय खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं. यहां पढ़ने वाले छात्रों को न केवल स्कूल शिक्षा दी जाती है, बल्कि भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की भी मजबूत तैयारी कराई जाती है.
प्रवेश के लिए पात्रता और आरक्षण व्यवस्था
प्रवेश के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हों. साथ ही परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. प्रवेश प्रक्रिया में 60 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी. कुल मिलाकर, सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश उन बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य का सपना देखते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement