बरेली में 'लव जिहाद' का मामला... मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर हिंदू लड़की को फंसाया, दोस्तों से कराया रेप, धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर
पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शादी की बात की, तो युवक ने उसकी मांग भरकर उसे पत्नी स्वीकार करने का नाटक किया.

Follow Us:
बरेली से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कोलकाता की रहने वाली एक युवती ने बरेली में खुद के साथ धोखाधड़ी, जबरन धर्मांतरण, सामूहिक दुष्कर्म, देह व्यापार में धकेलने और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने बुधवार को बरेली एसएसपी अनुराग आर्य से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी और उसके परिजन फिलहाल फरार हैं.
प्यार का जाल और फिर शोषण
युवती के अनुसार, वह पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक निजी कंपनी में कार्यरत थी. करीब एक साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से जान-पहचान हुई, जिसने खुद को राजवीर नामक हिंदू युवक बताया. बातचीत का सिलसिला बढ़ा और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शादी की बात की, तो युवक ने उसकी मांग भरकर उसे पत्नी स्वीकार करने का नाटक किया.
धर्मांतरण और बंधक बनाकर शोषण
पीड़िता का आरोप है कि बाद में उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और उसे बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं भी हुईं और उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई. युवती ने बताया कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है और अब न्याय की उम्मीद में पुलिस से मदद मांग रही है.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी फरार
बहेड़ी पुलिस ने युवती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित करने और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
युवती का आरोप है कि करीब 9 महीने पहले युवक उससे अपने गांव मंडनपुर शुमाली ले गया. वहां जाकर उसे पता चला कि युवक का असली नाम बख्तावर है और वह मुस्लिम समुदाय से है. विरोध करने पर युवती को बंधक बना लिया गया, उसका फोन छीन लिया गया और फिर प्रताड़नाओं का सिलसिला शुरू हो गया. युवती का आरोप है कि बख्तावर ने उसे नशे की गोलियां खिलाकर बेहोशी की हालत में अपने साथियों के हवाले कर दिया. पीड़िता के मुताबिक रोजाना नए-नए युवक आते थे और मेरे साथ बलात्कार करते थे. जब मना करती तो बख्तावर, उसका भाई और मां मिलकर मुझे पीटते थे.”
जबरन खिलाया गया गौमांस, गर्भपात भी कराया
आरोप है कि युवती को जबरन गौमांस खिलाया, पीड़िता ने कहा मैं हिंदू हूं, हमारे घर में गाय को माता माना जाता है. मैंने जब इंकार किया तो बख्तावर का पूरा परिवार मुझे जबरन गौमांस खिलाता था. युवती का कहना है कि बख्तावर के शोषण से वह गर्भवती हो गई थी. लेकिन जब उसने मां बनने की इच्छा जताई, तो उसे जबरन बहेड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर अबॉर्शन करा दिया गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई, पेट पर लातें मारी गईं.
सीओ का बयान
यह भी पढ़ें
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर बख्तावर और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, आरोपी का घर बंद है और परिवार फरार है.