Modi सरकार के एक फैसले ने टिकट बिचौलियों को सन्नाटे में भेजा, न एजेंट चलेगा, न सेटिंग
रेलवे का वो फैसला आ गया, जिसने लाखों टिकट दलालों की नींद उड़ा दी. 1 जुलाई 2025 से मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे के 4 नियमों में ऐसे बदलाव किए हैं कि अब न एजेंट चलेगा, न सेटिंग. अब कन्फर्म टिकट का चांस ज्यादा, चार्ट तैयार होने के नियम में बदलाव, PNR से लेकर वेटिंग तक, सब कुछ साफ और ट्रैक पर. रेलवे प्रवक्ता दिलीप कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत में सामने आया कि ये बदलाव यात्रियों को राहत और टिकट दलाली को रोकने के लिए किया गया है.