Advertisement

37 साल का सियासी सफर, सहकारी बोर्ड से डिप्टी CM तक... जानें कितनी थी अजित पवार की संपत्ति और परिवार में कौन-कौन है?

बारामती विमान हादसे मेंमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत सभी सवारों की मौत हुई. उनके निधन की खबर मिलते ही पीएम मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

Ajit Pawar (File Photo)

Ajit Pawar Net Wort: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बुधवार की सुबह काफी दुखद रही, राज्य के बारामती के पास डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. यह खबर महाराष्ट्र की राजनीति और आम जनता के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है. अजित पवार को उनकी राजनीतिक कुशलता और सियासत में गहरी पकड़ के लिए जाना जाता था.

अजित पवार की कितनी थी संपत्ति?

महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद मजबूत माने जाने वाले अजित पवार की आर्थिक स्थिति की बात करें तो ADR (एसोसिएट ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास कुल 124 करोड़ 55 लाख 30 हजार 888 रुपये की संपत्ति थी. यह जानकारी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बाद जारी रिपोर्ट में सामने आई थी। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी सालाना आय 2 करोड़ रुपये से अधिक बताई थी.

हादसे पर DGCA का बयान 

बारामती विमान हादसे को लेकर डीजीसीए के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस विमान दुर्घटना में सभी सवारों की मौत हो गई. हादसे के समय ‘लीयरजेट 45’ विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अलावा दो अन्य कर्मचारी (एक पीएसओ और एक परिचारक) और चालक दल के दो सदस्य (पायलट-इन-कमांड और प्रथम अधिकारी) मौजूद थे. कुल मिलाकर विमान में पांच लोग सवार थे. डीजीसीए ने विमान हादसे को लेकर जांच की बात भी कही है. 

अजित पवार के परिवार में कौन-कौन था?

अजित पवार के परिवार में कुल चार सदस्य थे. इसमें उनकी पत्नी सुनेत्रा और दो बेटे बड़ा पार्थ और छोटा जय पवार शामिल हैं. अक्सर उन्हें विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों और चुनावी रैलियों में अपने परिवार के साथ देखा जाता था. उनकी पत्नी सुनेत्रा भी कई बार चुनावी सभाओं में उनके साथ नजर आती थीं. बड़े बेटे पार्थ ने भी चुनावी मैदान में कदम रखा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अजित पवार अपनी पत्नी के सबसे करीब माने जाते थे. पारिवारिक संबंधों की बात करें तो उनके बड़े भाई श्रीनिवास पवार एक व्यवसायी हैं और दोनों भाईयों का रिश्ता काफी मजबूत था. उनके चाचा शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के जाने-माने नेता हैं. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी एनसीपी की एक महत्वपूर्ण नेता हैं. सुप्रिया सुले के दो बच्चे हैं बेटी रेवती और बेटे विजय.

कब शुरू हुआ था अजित पवार का राजनीतिक सफर?

अजित पवार ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1989 में की, जब उन्हें को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री के बोर्ड में चुना गया. इसके दो साल बाद, 1991 में, वे पुणे जिला केंद्र सरकारी बैंक के अध्यक्ष बने. उसी साल उन्होंने बारामती से पहली बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया, लेकिन बाद में अपनी सीट चाचा शरद पवार के लिए छोड़ दी. बारामती विधानसभा क्षेत्र से वे सात बार विधायक चुने गए. अपनी पहली जीत उन्होंने 1991 के उपचुनाव में दर्ज की, इसके बाद 1995, 1999, 2009 और 2014 के चुनावों में भी वे विजयी रहे. पार्टी के अंदरूनी मतभेदों के चलते उन्होंने सीनियर पवार से अलग होकर दो गुट बनाए. इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हुए और राज्य के छठी बार उपमुख्यमंत्री बने. फरवरी 2024 में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उन्हें पार्टी का आधिकारिक नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी, जिससे उनके राजनीतिक अधिकार और पहचान और मजबूत हुई.

बता दें बारामती विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत सभी सवारों की मौत ने महाराष्ट्र की राजनीति और जनता को झकझोर दिया. राजनीतिक अनुभव और गहरी पकड़ रखने वाले अजित पवार ने दशकों तक अपने क्षेत्र और राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. यही वजह है कि उनके निधन की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र से लकर देश के तमाम हिस्सों ने नेताओं ने शोक जताया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →