33 साल पहले देवरहा बाबा ने कर दी थी राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी, अशोक सिंघल ने भी कहा था कि ये योगी राज में संभव होगा
अयोध्या राम मंदिर पर धर्मधव्जा फहरा दी गई है. अब सोशल मीडिया पर 33 साल पहले देवरहा बाबा की 'भविष्यवाणी' का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ ही पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास वेदांती का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि अशोक सिंघल ने भी कहा था कि जब योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बनेंगे, तब राम मंदिर बन जाएगा.
Follow Us:
राम मंदिर बनने के बाद धर्मधव्जा फहरा दी गई है. राम मंदिर को लेकर जिन सैकड़ों लोगों ने अपनी जान की आहूति दी थी. आज उनका सपना पूरा हो गया. लेकिन जिस राम मंदिर पर 25 नवंबर (मंगलवार) को धर्मधव्जा फहराकर पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने जिस सौगंध को पूरा किया. उसकी भविष्यवाणी क़रीब 33 साल पहले हो गई थी. 33 साल पहले देवरहा बाबा ने साफ़ तौर पर ये बात बोल दी थी कि राम मंदिर को बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.
33 साल पहले देवरहा बाबा ने क्या कहा था ?
दरअसल 33 साल पहले जब राम मंदिर बनाने की लड़ाई लड़ी जा रही थी. उस वक्त एक इंटरव्यू के दौरान देवरहा बाबा ने राम मंदिर बनाने को लेकर सवाल पूछा गया था कि क्या राम मंदिर बन पाएगा. इस सवाल के जवाब में देवरहा बाबा ने उसी वक्त ये भविष्यवाणी कर दी थी कि ‘राम मंदिर अवश्य बनेगा और सबकी सहमति से बनेगा’. जो आज सच साबित हो गयी है.
देवरहा बाबा ने अंतिम सांस कब ली
देवरहा बाबा अपने चमत्कारों के साथ ही लंबी आयु के लिए भी जाने जाते हैं. देवरहा बाबा की उम्र के बारे में लोगों के बीच ऐसी कई मान्यता हैं कि बाबा 250 वर्ष जिए और कुछ का कहना है कि बाबा 500 वर्ष जिए. कइयों का कहना है कि बाबा 900 वर्ष जिए. हालांकि यह स्पष्ट कोई भी नहीं जानता था कि बाबा का जन्म कब हुआ. बाबा ने अंतिम सांस 19 जून, 1990 को ली थी.
राम मंदिर को लेकर की थी भविष्यवाणी
कहा जाता है कि अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर देवरहा बाबा ने 33 साल पहले एक इंटरव्यू में एक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था राम मंदिर ‘राम मंदिर अवश्य बनेगा और सबकी सहमति से बनेगा’. जो आज सच साबित हो गयी है.
पूरा हो गया अशोक सिंघल का सपना
राम मंदिर के ध्वजारोहण के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास वेदांती ने एक बड़ा किस्सा बताया. वेदांती ने बताया कि जिस वक्त योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद बन गए थे. उस वक्त एक बार अशोक सिंघल ने कहा था कि जब योगी यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे तब अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा.आज अशोक सिंघल की वो बात सच साबित हो गई है.
राम मंदिर को लेकर अशोक सिंघल का योगदान?
अशोक सिंघल को राम मंदिर आंदोलन की रीढ़ माना जाता था. उन्होंने राम मंदिर के आंदोलन को संगठित करने में निर्णायक योगदान दिया. उनके नेतृत्व में रामशिला पूजन और रामज्योति यात्रा जैसी पहल हुईं, जिन्होंने जनमानस को जागरूक और एकजुट किया. अशोक सिंघल को भले ही कई राजनीतिक और प्रशासनिक बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सिंघल को आंदोलन का सबसे बड़ा वैचारिक स्तंभ माना जाता है. उन्होंने आंदोलन को केवल भावनात्मक न होकर तार्किक और ऐतिहासिक साक्ष्यों पर आधारित बनाया. उन्होंने सभी अखाड़ा परिषदों को एक मंच पर लाने के लिए कई बार धर्म संसद का आयोजन करवाया. 2015 में उनके निधन के बाद भी, उनकी प्रेरणा और संघर्ष को भारतीय समाज में याद किया जाता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement