Advertisement

महाकुंभ में आने को तैयार मुस्लिम देशों के लोग, गूगल से जुटा रहे जानकारी

मौलाना महाकुंभ को विवाद में घसीटने की कोशिश की, लेकिन दूसरी तरफ़ दुनिया के मुस्लिम देशों के लोग में महाकुंभ का क्रेज़ देखने को मिल रहा है और गूगल पर जानकारी जुटा कर मुस्लिम देश के लोग प्रयागराज आने को तैयार है, क्या सीएम योगी एंट्री देंगे ?

प्रयागराज की धरती पर आयोजित हो रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद कर लिया गया है, लेकिन इसी बीच कुछ मौलानाओं ने महाकुंभ को विवाद में घसीटने की कोशिश की, साथ ही ये माहौल बनाया गया कि, मुस्लिमों की एंट्री महाकुंभ में बैन है, लेकिन दूसरी तरफ़ दुनिया के मुस्लिम देशों के लोग महाकुंभ का क्रेज़ देखने को मिल रहा है।

महाकुंभ मेले का क्रेज दुनिया के कई मुस्लिम देशों में भी दिखाई दे रहा है, भारत के पड़ोसी देश से लेकर तमाम अरब देश के लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए उतावले हैं, पाकिस्तान, कतर, यूएई,  बहरीन जैसे देशों में महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा की जा रहीं हैं, गूगल ट्रेंडिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि "सात दिनों में पाकिस्तान, कतर, यूएई,  बहरीन, नेपाल, कतर, सिंगापुर, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूनाइटेड किंग्डम, नीदरलैंड, थाईलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स, जर्मनी, स्पेन के लोगों ने सबसे ज्यादा महाकुंभ के बारे में सर्च किया है"

महाकुंभ में आने के लिए उतावले इन तमाम देशों के लोग कई तरह की जानकारी इकट्ठा कर रहें हैं, जैसे "महाकुंभ मेला, महाकुंभ लोकेशन, महाकुंभ होटल, महाकुंभ नगरी, महाकुंभ प्रयागराज डेट, प्रयागराज महाकुंभ, महाकुंभ का मेला, महाकुंभ बुकिंग, महाकुंभ कब है, व्हॉट इज महाकुंभ" जैसी जानकारी गूगल से जुटा रहें हैं।


पूरी दुनिया के लोग महाकुंभ में आने के लिए तैयार है, अरब देशों के लोग भी महाकुंभ में शामिल होना चाह रहें हैं।ऐसे में ये सवाल उठता है कि, क्या मुस्लिम देशों के लोगों का महाकुंभ में एंट्री मिलेगी ? क्योंकि जबसे महाकुंभ की तैयारियां शुरु हुई तबसे ही महाकुंभ में ग़ैर सनातनियों की नो एंट्री की बात हो रही है।लेकिन अब सीएम योगी ने मुस्लिमों की महाकुंभ में एंट्री को लेकर तस्वीरें साफ़ कर दी हैं। 

"ऐसा शख्स जो सनातन परंपरा पर श्रद्धा का भाव रखता है, कई लोग ऐसे हैं जो कभी किसी दबाव में आकर पूर्वजों ने इस्लाम कबूल कर लिया था, लेकिन वे अब भी अपनी परंपरा पर गर्व करते हैं, ऐसे लोग अगर कुंभ आकर संगम में स्नान करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है, उनका स्वागत है, लेकिन अगर कोई ये कहेगा कि ये जमीन हमारी है और हम कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है उन्हें डेटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है"

सीएम योगी का बयान बता रहा है कि, महाकुंभ में कोई भी आ सकता है बस वो सनातन परंपरा को मानता हो, सीएम योगी का ये बयान इसलिए था क्योंकि कुछ दिनों पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया था है कि जिस जमीन पर महाकुंभ हो रहा है, उसकी 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है, हालांकि सीएम योगी ने ऐसे बयान देने वाले मौलानाओं के लिए कहा वो अपनी खाल बचा लें तो ग़नीमत रहेगी, उसके बाद मौलाना शहाबुद्दीन के सुर बदल गए 

खैर महाकुंभ को लेकर तैयारी पूरी है, 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक प्रयागराज की धरती पर भव्य और दिव्य महाकुंभ आयोजित हो रहा है और दुनिया भर के देश इसमें शामिल होने के लिए उतावले हैं, 4 जनवरी तक 183 देशों के लोगों ने महाकुंभ की बेबसाइट पर लोगों ने विज़िट करके जानकारी हासिल की है, यानि पूरी दुनिया के लोग महाकुंभ में आने को तैयार बैठे है।

Advertisement

Advertisement