Advertisement

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने किया ट्रेन पर कब्जा, दूसरे यात्रियों ने काटा बवाल

दरअसल खबर अररिया से आ रही है जहां महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन की बोगियों में पहले ही कब्जा जमा लेते हैं, जिससे नियमित यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत होती है। पिछले पांच दिनों से ये समस्या जारी है और रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण आम यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

29 Jan, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:08 AM )
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने किया ट्रेन पर कब्जा, दूसरे यात्रियों ने काटा बवाल
देशभर से सनातनी प्रयागराज महाकुंभ पहुंच कर पुण्य की डूबकी लगा रहे हैं। कोने कोने से सनातनी प्रयागराज पहुंचकर संगम में नहा रहे हैं। 144 साल बाद बने इस संयोग में हर कोई डूबकी लगाना चाहता है इसलिए ट्रेन से लेकर बस और प्लाईट्स तक में श्रृद्धालुओं की भीड़ है। इसी कड़ी में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल खबर अररिया से आ रही है जहां महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन की बोगियों में पहले ही कब्जा जमा लेते हैं, जिससे नियमित यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत होती है। पिछले पांच दिनों से ये समस्या जारी है और रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण आम यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। 

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का ट्रेन पर कब्जा

महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए नेपाल और बिहार के सीमांचल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। इनमें अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जैसे जिले के श्रद्धालु शामिल हैं। जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनस, नई दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस इनके लिए प्रमुख साधन बन गई है। लेकिन महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण आम यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  श्रद्धालु जोगबनी स्टेशन पर दिन में ही सीमांचल एक्सप्रेस की बोगियों में कब्जा जमा लेते हैं, ट्रेन रात पौने नौ बजे रवाना होती है। इसके कारण नियमित यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत होती है।इतना ही नहीं ट्रेन के चलने के बाद भी दूसरे स्टेशन पर अगर ये ट्रेन रूकती है तो बोगी के अंदर बैठे श्रद्धालु ट्रेन के गेट को अंदर से बंद कर लेते है। जिससे वहां खड़े यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाते। इससे स्टेशनों पर हंगामा भी हो रहा है।

रिजर्वेशन वाले यात्रियों को भी हे रही परेशानी

शुरूआत में तो श्रद्धालु मात्र जेनरल डिब्बों पर कब्जा किया करते थे। लेकिन हद तो तब हो गई जब आरक्षित शयनयान और अन्य बोगियों में भी कब्जा करने लगे। आरक्षित सीट वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को जोगबनी स्टेशन पर खड़ी सीमांचल एक्सप्रेस की सभी बोगियों में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु दिन से ही जमे रहे। सोमवार रात को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर दर्जनों आरक्षित यात्रियों की ट्रेन छूट गई, जिसे बाद स्टेशन पर भारी बवाल मच गया। आरपीएफ और जीआरपी को स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग 

परेशानियों को देखते हुए अलग ट्रेन की मांग उठ रही है। कई संगठन कह रहे है कि वर्तमान जरूरत को पूरा करने के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन एनएफआर के द्वारा कटिहार से पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, ललितग्राम बायपास, दरभंगा बायपास, कानपुर होते हुए चलाया जाना चाहिए।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें