महाकुंभ से गायब IITian बाबा मिल गए! NMF के रिपोर्टर से हुई बहस...
IIT Bombay के पूर्व छात्र और साधु बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने महाकुंभ मेला छोड़ने की अफवाहों को पूरी तरह खारिज किया है। शुक्रवार देर रात एक इंटरव्यू में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह महाकुंभ से कहीं नहीं गए, बल्कि मेला परिसर में ही थे।

Follow Us:
जी हां, बाबा कहीं भी नहीं गए है, वो महाकुंभ में ही है और यहीं रहकर अपनी आस्था का प्रमाण और सनातन का प्रचार कर रहे हैं। आजतक से बातचीत के दौरान बाबा ने मेला छोड़कर जाने की बात को अफवा बताया। उन्होंने कहा कि आश्रम के संचालकों ने रात को मुझे वहां से जाने के लिए कहा था, और बाद में यह अफवाह फैला दी कि मैं गुप्त साधना में चला गया हूं। वे लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों को यह डर था कि वह प्रसिद्ध हो चुके हैं और अगर किसी को उनके बारे में सही जानकारी मिलती, तो वे खुद को संकट में डाल सकते थे, इसलिए उन्होंने यह झूठा प्रचार फैलाया। Report Aaj Tak। बता दें कि लोगों की वजह से वो एकांत में चले गए थे। उनके साथ फोटो वीडियो लेने के लिए लोगों का हुजूम लग रहा है। जिससे वो परेशान हो गए और एकांत में चले गए।
जब बाबा को उनके भक्त आश्रम की तरफ ले जा रहे थे तभी भक्तों के साथ मीडिया वालों की थोड़ी बहस भी हुई। क्योंकि बाबा को साथ ले जाने वाले भक्त आसपास के लोगों पर चिल्ला रहें थे। वहीं कई बार तो वो लोगों को धक्का देकर हटाते भी नजर आए।
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या हर्षा रछारिया को भी महाकुंभ छोड़ कर जाना पड़ा था। अपनी खूबसूरती और वेशभूषा से वो लोगों के बीच चर्चा में आईं थी। जिसके बाद लोग उनपर ठोंग करने का आरोप लगाने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने खुद ही महाकुंभ छोड़ने का फैसला लेलिया था। इसी वजह से जब IITian बाबा भी लापता हुए तो लोगों को लगा कि उन्होंने भी इन्हीं सब कारणों को देखते हुए महाकुंभ छोड़ दिया है। हालांकि ऐसा नहीं है वो आभी भी महाकुंभ में ही है।