महाकुंभ भगदड़ में कितने श्रद्धालुओं की हुई मौत प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा, सामने आई हादसे की वजह
महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। प्रशासन ने आधिकारिक आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि हादसे में कितने लोग प्रभावित हुए। साथ ही, इस घटना की वजह भी सामने आई है, जिसके कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
Follow Us:
#WATCH प्रयागराज, यूपी: डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, " ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर… https://t.co/BStZD493iJ pic.twitter.com/iwv4HuHCHo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जिनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। जबकि 90 लोग घायल है जिनका शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सभी घायलों का ईलाज सरकारी खर्च पर करवाने के लिए निर्देशित किया है। डीआईजी ने बताया कि अखाड़ा मार्ग आर रात करीब डेढ़ बजे भारी भीड़ हुई और लोग संगम घाट पर जाने के लिए को बढ़ते रहे जिसके चलते बैरियर टूटा और भगदड़ जैसे स्थिति उत्पन्न हुई और ये बड़े हादसे में तब्दील हो गया। इसके साथ ही डीआईजी ने यह भी साफ किया कि आज कोई वीवीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें