5000 लोगों ने त्यागा परिवार, एक साथ बन गये नागा साधु !
5000 लोगों ने अपने परिवारों को त्याग कर नागा साधु बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिये हैं। इस अद्भुत और अकल्पनीय नज़ारे को हमारे संवाददाता विवेक पांडे ने अपने कैमरे में कैप्चर किया, हालांकि शोर इतना था कि विवेक की बात सुनना और जिन लोगों से वो बात कर रहे थे उनकी बात ठीक से सुनना मुश्किलों भरा रहा, लेकिन फिर भी कम से कम ये तस्वीरें तो आपको देखनी ही चाहिये।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement