Advertisement

महाकुंभ में लगे 5000 Free Water ATM, हर 100 मीटर पर शुद्ध जल, योगी के काम से जनता खुश !

NMF News की टीम यहां पर महाकुंभ की महाकवरेज के लिए पहुंची है। व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। और लोगों तक एक एख अपडेट्स पहुंचा रही है। यहां हमारे संवाददाता विवेक उन आधुनिस वाटर ATM की जानकारी लेने पहुंचे थे, जो लोगों को शुद्धा पेयजल उपलब्ध करा रही है। इसी दौरान हमारी मुलाकात हुई योगी-मोदी के फैन एक दंपत्ति से, सुनिए क्या कहा है उन्होंने

24 Jan, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:08 AM )
महाकुंभ में लगे 5000 Free Water ATM, हर 100 मीटर पर शुद्ध जल, योगी के काम से जनता खुश !
महाकुंभ की दिव्यता को देख बार बार एक सवाल सभी के जहन में उठने लगे है कि क्या महाकुंभ ने ही 2027 की सत्ता का रास्ता योगी आदित्यनाथ के खोल दिया है? क्योंकि यहां पहुंचे श्रद्धालु योगी की व्यवस्था और उनके पुलिस-प्रशासन काम करने से तरीके से इतनी गदगद है कि वो बाबा के वापसी की बात कहते नहीं थकते। 

अब इन दंपत्ति से मिलिए, जो बिहार के दरभंगा से महाकुंभ पहुंचे है। दूसरे राज्य के निवासी होने के बाद भी इनकी जुबां पर बस और सिर्फ योगी आदित्यनाथ का नाम है। एक तरफ जहां पुरुष श्रद्धालु धन्यवाद योगी जी करते है तो वहीं दूसरी तरफ सिर्फ नाममात्र से ही महिला के आंखों में चमक है। कह रहीं है कि इन्हें योगी-मोदी बहुत पसंद है। यहां तक की ये महिला ये कहने से भी नहीं कतराती कि योगी जी अमर रहें।

दरअसल NMF NEws की टीम यहां पर महाकुंभ की महाकवरेज के लिए पहुंची है। व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। और लोगों तक एक एख अपडेट्स पहुंचा रही है। यहां हमारे संवाददाता विवेक उन आधुनिस वाटर ATM की जानकारी लेने पहुंचे थे, जो लोगों को शुद्धा पेयजल उपलब्ध करा रही है। खास बात ये है कि इसकी व्यवस्था आपको हर 100 मीटर पर मिल जाएगी, और पूरे मेले में ऐसे ATMs की संख्या 100-200 बल्कि 5000 है। 

बातों ही बातों में दुर्गेश ने अपनी काम का experience भी share किया। वो अपने काम से बेहद ही खुश नजर आया। उसने तो उन लोगों की भी सराहना कर डाली जो बाहर से आकर योगी के गुण गा रहें हैं। 

खैर जिस तरह से महाकुंभ को लेकर चौतरफा योगी की तारीफ हो रही है, वो विपक्षियों को हजम नहीं हो रहा है। तभी तो समाजवादी पार्टी के मुखिया महाकुंभ में सिर्फ और सिर्फ कमिया निकालने में जुटे हुए है। कभी व्यवस्थाओं पर सवाल उठा देते है तो कभी श्रृद्धालुओं की संख्या को झूठा कह देते है। खैर अगर राजनीति को हटा दें तो आपको क्या लगता है कि क्या ये महाकुंभ 2027 की सत्ता योगी आदित्यनाथ को दिला पाएगा? 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें