डूबते बिहार की जनता का हाल बेहाल, टूटा हुआ टेंट, एक समय का खाना, ये खौफनाक मंजर देख कर रूह कांप जाएगी !
बिहार में बाहार है, नीतीशे कुमार है। हां, हां, जानते है नारा गलत है लेकिन बिहार में बाहार भी तो नहीं है। कुछ है तो वो है बस टूटी हुई सड़के, गिरते हुए पुल और डूबता हुआ घर। जिसको देखने वाला कोई नहीं है। अभी पूरा बिहार डूब रहा है, लेकिन बड़का-बड़का नेता ऐसी में बइठल बानी। बता दे, इस वक़्त बिहार डूब रहा है, नेपाल में लगातार हो रहे बारिश से बिहार की नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement