Pakistan में अजब - गजब फरमान, पतंग उड़ाई तो…
पाकिस्तान में अब पतंग उड़ाना भी गैर-इस्लामिक काम हो गया है। लाहौर पुलिस विभाग के परामर्श से इस्लामिक उलमा ने इसे लेकर एक फतवा जारी किया है। इस फतवे में तीन कामों को गैर-इस्लामी बताते हुए अपराध घोषित कर दिया है, जिसमें एक पहिया चलाना, पतंग उड़ाना और हवाई फायरिंग शामिल है। फतवे में इन अपराधों को हराम साबित करते हुए कुरान की आयतों और हदीसों का हवाला दिया गया है
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement