पाकिस्तानी भिखारियों से परेशान सऊदी अरब, उमराह की आड़ में कर रहे ये काम
सऊदी अरब उमराह करने आने वाले पाकिस्तानियों से साऊदी ने चिंता ज़ाहिर की है।साऊदी में पाकिस्तान के भिखारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को साऊदी ने चेतावनी भी दे दी है
Follow Us:
पाकिस्तानी ‘भिखारियों’ से परेशान साऊदी
रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री नकवी का मानना है कि ऐसी घटना पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। इस पर नकेल कसने के लिए अब संघीय जांच एजेंसी (FIA) को जिम्मेदारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने ही कराची एयरपोर्ट पर 11 लोगों को पकड़ा गया था। ये सऊदी जा रही एक फ्लाइट में बैठने की तैयारी में थे। पूछताछ में पता चला कि उनका मकसद वहां जाकर भीख मांगना था। इसी तरह, अक्टूबर 2023 में लाहौर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में सवार 16 लोगों को प्लेन से उतारा गया था और गिरफ्तार किया गया था। ये भी वहां भीख मांगने जा रहे थे। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के सितंबर 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में से 90% लोग पाकिस्तानी मूल के होते हैं। इन भिखारियों की बढ़ती संख्या से UAE सरकार भी परेशान है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement