Advertisement

टैरिफ वॉर में फंस गया अमेरिका, घुटने पर आए ट्रंप ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किया. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इसका उद्देश्य ड्रग्स और अवैध प्रवासियों को देश में आने से रोकना है. ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद अब कनाडा और मैक्सिको ने भी पलटवार किया है..

अमेरिका में ट्रंप के आने के बाद ट्रंप ने जो फ़ैसले लिए उससे सबसे पहले मैक्सिको और कनाडा की चिंता बढ़ गई थी। मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किया। ट्रंप प्रशासन का कहना रहा कि इसका सीधा मतलब अवैध प्रवासियों को रोकना और ड्रग्स के ख़िलाफ़ एक बड़ा एक्शन है।अब इस टैक्स के बाद कनाडा की मश्किलें बढ़ने लगी थी। ट्रंप की नज़र वैसे भी पहले से कनाडा पर टेढ़ी ही रही। लेकिन अब लगता है ट्रंप को ही कनाडा ने भयंकर झटका दे दिया है। दरअसल अब ख़बर आ रही है कि अमेरिका से आने वाले आयातित 155 बिलियन डॉलर के सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाने का काम किया है। अब ये फ़ैसला सीधे तौर पर अमेरिका से टक्कर लेने वाला है।


वहीं इसी के साथ मैक्सिको भी एक्शन लेने की तैयारी में है। वहीं चीन ने अमेरिका को घेरते हुए अमेरिका से आने वाले कोयला- LNG पर 15% और कच्चे तेल, कृषि मशीनरी व बड़े इंजन वाली कारों पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया..ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ को लेकर चीन ने अमेरिका को WTO में घसीटा में है। यहीं नहीं मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने तो ट्रंप पर बड़ा हमला बोलते हुए एक्स पर कहा,  "हम व्हाइट हाउस के इन आरोपों को खारिज करते हैं कि मैक्सिकन सरकार का आपराधिक संगठनों से गठजोड़ है।अगर अमेरिकी सरकार देश में फेंटेनाइल ड्रग्स की खपत रोकना चाहती है तो उसे अपने शहर की सड़कों पर इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो वे नहीं कर सके"

अब इस फ़ैसले से अमेरिका बड़ी मुश्किल में फंसने वाला है।अमेरिका में महंगाई बढ़ने की पूरी संभावना है।लेकिन कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ़ लगाने के बाद भी ट्रंप अपने फ़ैसले को सही बता रहे थे। एक के बाद एक कनाडा, मैक्सिको और अब चीन से घिरने के बाद ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिन के लिए टाल दिया है। ट्रम्प ने इसे लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बात की। ट्रंप ने जो टैरिफ़ कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाया उससे सालों पुराने व्यापार पर असर पड़ सकता है। लेकिन इस बौखलाहट से साफ़ है कि ट्रंप चारों तरफ़ से घिरे हुए हैं वो इस बार नए प्लान के साथ आए तो हैं लेकिन वो वैसा कर नहीं कर पा रहे जो शायद वो चाहते है। और बाकि देश उनपर ही हावी होते हुए नज़र आ रहे हैं। 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →