RJD सांसद ने किया खुलासा, Voter List संशोधन पर बवाल के पीछे तर्क है या खीझ
बिहार की वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर RJD सांसद सुधाकर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. लेकिन सवाल ये है कि क्या उनके पास ठोस तर्क हैं या ये सिर्फ एक राजनीतिक नाराज़गी है. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुधाकर सिंह ने क्या कहा? क्या सचमुच वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है? क्या सरकार चुनाव आयोग को कंट्रोल कर रही है? और क्या RJD को इसका डर है या गुस्सा? देखिए पूरा इंटरव्यू और तय कीजिए, ये तर्क है या सिर्फ खीझ?