Yeh Rishta Today: अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार, रुही की तबीयत बिगड़ी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 मई 2025 एपिसोड में अरमान और कृष के बीच झगड़ा, रुही की तबीयत बिगड़ना और अभिरा पर गंभीर आरोप देखने को मिले.

Yeh Rishta Today: अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार, रुही की तबीयत बिगड़ी
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 1 मई के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोड़ देखने को मिला. एपिसोड की शुरुआत होती है कृष और अरमान के बीच झगड़े से, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल जाता है.

रुही को लगा धक्का, अरमान का फूटा गुस्सा 

चारु को रोकने की कोशिश में अरमान और कृष भिड़ जाते हैं. इसी दौरान कृष गलती से प्रेग्नेंट रुही को धक्का मार देता है. अरमान को लगता है कि ये जानबूझकर किया गया और वो कृष को थप्पड़ मारने ही वाला होता है, तभी अभिरा बीच में आ जाती है.

इस घटना के बाद अरमान का गुस्सा और बढ़ जाता है. वो अभिरा पर आरोप लगाता है कि वो दूसरों की मदद में इतनी उलझी रहती है कि अपने बच्चे को भूल गई है. वो अभिरा को एक बुरी मां कहता है और गुस्से में शीशा तक तोड़ देता है.

चारु का घर छोड़ने का फैसला

इन सबके बीच चारु घर छोड़ने का फैसला करती है. लेकिन अभीर उसे समझा कर रोकता है. वहीं दूसरी ओर रुही की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है और डॉक्टर मौजूद न होने के कारण अरमान और भी ज्यादा गुस्सा हो जाता है.

बता दें घर में संजय और विद्या के बीच भी बहस हो जाती है क्योंकि उन्हें लगता है कि अरमान ने कृष को नुकसान पहुंचाया है. अभिरा जब कृष की चोट का इलाज करती है तो अरमान इसे देखकर और भी नाराज़ हो जाता है.

एपिसोड का इमोशनल एंड

एपिसोड के अंत में अरमान कहता है कि अभिरा कभी भी 'पुकी' की अच्छी मां नहीं बन सकती. ये सुनकर अभिरा टूट जाती है और कावेरी से सवाल करती है – "क्या मैं वाकई में एक अच्छी मां नहीं बन सकती?"
क्या अरमान का गुस्सा शांत होगा? क्या अभिरा और अरमान के रिश्ते में दूरियां बढ़ेंगी या कोई हल निकलेगा?

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें