Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में आया 6 साल का लीप, अभिरा से अलग होते ही अरमान की जिंदगी में नई लड़की!
ये रिश्ता क्या कहलाता है में 6 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद अरमान और अभिरा हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो जाएंगे. वही लीप के बाद पूकी भी बड़ी हो जाएगी. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दर्शकों को अभीरा और अरमान के बदलती हुई जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी. अरमान जहां आरजे बन गया और अपनी बेटी के साथ दूसरे शहर में रह रहा है. वहीं अभिरा भी अरमान से अलग रही है, दोनों के बीच सब कुछ खत्म हो गया है. शो के नए प्रोमों में दिखाया गया है कि दोनों अपनी बेटी पूकी के जन्मदिन को याद कर रहे हैं.
Follow Us:
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में जल्द ही कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, मेकर्स शो की टीआरपी को बनाए रखने के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आ रहे हैं.
शो में आया 6 साल का लीप!
वहीं अब शो में 6 साल की लीप आने वाला है, जिसके बाद अरमान और अभिरा हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो जाएंगे. वही लीप के बाद पूकी भी बड़ी हो जाएगी. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दर्शकों को अभीरा और अरमान के बदलती हुई जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी. अरमान जहां आरजे बन गया और अपनी बेटी के साथ दूसरे शहर में रह रहा है. वहीं अभिरा भी अरमान से अलग रही है, दोनों के बीच सब कुछ खत्म हो गया है. शो के नए प्रोमों में दिखाया गया है कि दोनों अपनी बेटी पूकी के जन्मदिन को याद कर रहे हैं.
लीप के बाद क्या बोले रोहित पुरोहित!
हाल ही में रोहित पुरोहित यानि अरमान पोद्दार ने शो में आए लीप के बाद अपने किरदार के बदलाव के बारे में बात की है. रोहित पुरोहित ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि “शो में लीप को छह साल हो चुके हैं. अरमान अब एक आरजे है, एक बिल्कुल अलग इंसान. उसे अब दिखावे की परवाह नहीं है. ना ही उसकी ड्रेस सही है, न वो बालों में कंघी करता है. इमोशनली वह दुनिया से अलग हो गया है. पूकी ही उसकी लाइफ है. वह अपनी बेटी के लिए ओवर प्रोटेक्टिव हो गया है. वह उसके बारे में कुछ भी नकारात्मक सुनना बर्दाश्त नहीं कर सकता. अरमान अब एक अलग शहर में है और उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. यह बिल्कुल नए शो जैसा लगता है.”
लीप के बाद अलग हुए अरमान-अभिरा!
रोहित पुरूहोति ने आगे कहा कि “लीप के बाद अभीरा और अरमान अलग-अलग शहरों में रहते हैं. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि क्या किस्मत उन्हें फिर से साथ लाती है या उन्हें हमेशा के लिए अलग कर देती है. यह एक रहस्य है, जो समय के साथ सामने आएगा. जानने के लिए शो देखते रहें.”
अरमान की जिंदगी में आई नई लड़की!
बता दें कि शो एक नए प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि शो में अरमान और अभिरा की बेटी पूकी के साथ एक औरत की एंट्री होने वाली है. ये औरत अरमान को देखकर चौंक जाएंगी. इस औरत को देखकर फैंस चौंक गए हैं. इस औरत के सामने पूकी अरमान से कहेगी कि वो अपने बर्थडे पर एक मां चाहती है. ये बात सुनकर अरमान के होश उड़ जाएंगे. वहीं ये औरत शर्म के मारे लाल हो जाएगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अरमान की जिंदगी में इस औरत के आने से क्या बदलाव होंगे. बताया जा रहा है की ये औरत बेबी सिटर बनकर पूकी का ध्यान रख रही है. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की अरमान अभिरा के पास वापस लौटेगा या फिर इस नई लड़की से पूकी की खुशी के लिए शादी कर लेगा.
टीवी पर राज कर रहा शो!
बता दें कि स्टार प्लस का ये सीरियल सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साल 2009 में शुरु हुआ ये शो साल 2025 में भी टीवी पर राज कर रहा है. टीआरपी में भी इसने पकड़ बनाई हुई है. इस हफ्ते की रेटिंग्स में भी ये शो टॉप 5 में जगह बनाकर बैठा है. बताते चलें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक कई जनरेशन Age Gap आ गए हैं. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरूरोहित लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस जोड़ी का दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement