Advertisement

Anupama में लीप के बाद रूपाली गांगुली का कटेगा पत्ता? मिल गया नया शो!

अनुपमा में आने वाला है बड़ा लीप! क्या रूपाली गांगुली शो छोड़ने वाली हैं? जानिए उनके नए शो 'दिल की बातें' और आने वाले एपिसोड्स के चौंकाने वाले ट्विस्ट के बारे में.

29 May, 2025
( Updated: 30 May, 2025
12:54 PM )
Anupama में लीप के बाद रूपाली गांगुली का कटेगा पत्ता? मिल गया नया शो!

टीवी की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली और निर्माता राजन शाही का शो "अनुपमा" एक बार फिर सुर्खियों में है. इस पॉपुलर फैमिली ड्रामा में अब एक बड़ा लीप आने वाला है, जो कहानी को एक नया मोड़ देगा. वहीं, रूपाली जल्द ही एक नए शो में भी होस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं, जिससे दर्शकों के लिए डबल एंटरटेनमेंट तय है.

अनुपमा की नई शुरुआत

शो के नए प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. इसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अब अपने पुराने रिश्तों और जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर एक नई यात्रा पर निकल चुकी है. कहानी अब एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है, जहां अनुपमा खुद के लिए जीना सीख रही है.

माही और आर्यन की शादी बनी खुशियों की वजह

लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया है कि अनु ने माही और आर्यन की शादी के लिए पूरे परिवार को मना लिया है. दोनों परिवारों के बीच जो मतभेद थे, वो अनुपमा की समझदारी से दूर हो चुके हैं और अब शादी का माहौल बेहद उत्सवपूर्ण हो गया है।

 प्रार्थना और गौतम के रिश्ते में दरार

शो में एक और बड़ा ड्रामा चल रहा है, जहां प्रार्थना, गौतम से तलाक लेना चाहती है. उसने उसे लीगल पेपर्स भेज दिए हैं, जिससे गौतम गुस्से में है और दोनों के बीच दूरियां और बढ़ती जा रही हैं.इस बीच, राघव अपने दिल की बात अनुपमा से कह देता है, लेकिन अनुपमा साफ इनकार कर देती है.उसका फोकस अब अपने आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता पर है.

रूपाली अब बनेंगी बच्चों की दोस्त 

टेलीविजन की चहेती बहू रूपाली गांगुली अब एक नई भूमिका में नजर आएंगी. वो एक नए शो "दिल की बातें" को होस्ट करेंगी, जो बच्चों पर आधारित टॉक शो है. इसमें रूपाली बच्चों की दोस्त और गाइड बनकर दिखेंगी, जहां छोटे बच्चे उनसे मजेदार और मासूम सवाल पूछेंगे.
 स्टार प्लस पर हर शाम 6:30 बजे और JioCinema पर ये शो स्ट्रीम किया जाएगा.
स्टार प्लस ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा –
"बच्चों के दिल की बातें, जहां हो मस्ती, मासूमियत और थोड़ा सा शरारत भी.”

आर्यन पर मंडराएगा खतरा

आने वाले एपिसोड में शादी की तैयारियों के बीच एक बड़ा मोड़ आएगा, जब आर्यन के दोस्त उसे ड्रग्स लेने के लिए उकसाएंगे. हालांकि आर्यन माही से किए वादे को निभाते हुए ड्रग्स लेने से इनकार कर देता है. उसके दोस्त उसे मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि वो पहले ही पत्नी से डरने लगा है.

अब क्या होगा आगे?

क्या अनुपमा राघव को एक और मौका देगी?क्या आर्यन अपने दोस्तों के बुरे प्रभाव से खुद को बचा पाएगा?क्या प्रार्थना और गौतम का रिश्ता टूट जाएगा या मिलेगी कोई नई शुरुआत?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा हर शाम स्टार प्लस पर और बने रहिए हमारे साथ मनोरंजन की हर नई खबर के लिए.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement