'बम से उड़ा देंगे, मार देंगे गोली', 'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर को मिल रही धमकी, CM योगी से की अपील
उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. प्रोड्यूसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए सीएम योगी समेत कई अधिकारियों से इस अज्ञात शख्स को गिरफ़्तार करने की मांग की है.
Follow Us:
उदयपुर फाइल्स काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है, फिल्म महीने भर से रिलीज के लिए तरस रही थी, हालांकि अब भारी विरोध और कानूनी विवाद के बाद 8 अगस्त को ये फिल्म थियेटर्स पर फिल्म पर रिलीज़ हो गई है.
प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी
वहीं फिल्म की रिलीज़ के बाद उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. प्रोड्यूसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से लगातार क़ॉल्स आ रही हैं, जिसमें कॉलर उन्हें बम से उड़ा देने या गोली मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं फिल्म के प्रोड्यूसर ने ये भी दावा किया की उन्हें गालियां भी दी जा रही हैं.
सीएम योगी- गृहमंत्री अमित से की अपील
प्रोड्यूसर अमित जानी ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया है कि जो क़ॉलर उन्हें धमकी दे रहा है, उसका नाम तबरेज है, जोकि बिहार का निवासी है, प्रोड्यूसर ने अपने पोस्ट में सीएम योगी, अमित शाह, पीएमओ, यूपी पुलिस और यूपी सरकार से टैग करते हुए उनसे अपील की है वो तबरेज के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करें और उसे गिरफ़्तार करें.
‘बम से उड़ाने और गोली मारने की धमकी मिल रही’
अमित जानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “971566707310 नंबर से लगातार आज बम से उड़ाने की, गोली मारने की धमकी और गाली गलौच की जा रही है, ये खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है, खुद का नाम तबरेज बता रहा है. इसपर मुकद्दमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए.”
प्रोड्यूसर को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी
बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर को दिल्ली और यूपी में Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी थी. Y कैटेगिरी सुरक्षा में 8 से 11 कर्मियों की टीम होती है, जिसमें कमांडो भी शामिल होते हैं, वो व्यक्ति की 24 घंटे की सुरक्षा करते हैं.
55 कट के साथ फिल्म की रिलीज को मंजूरी मिली
उदयपुर फाइल्स को पहले 11 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन और कानूनी समस्याओं के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट अटक गई थी. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते गुरुवार को फिल्म की रिलीज़ की इजाज़त दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को सरकार की फिल्म की रिलीज के लिए दी गई मंजूरी के खिलाफ उठाए गए मुद्दों पर विचार करने का निर्देश दिया था. सेंट्रल बोर्ड ने 55 कट के साथ फिल्म की रिलीज को मंजूरी दी है.
किस पर बेस्ड है फिल्म 'उदयपुर फाइल्स’?
बता दें कि 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म राजस्थान के उदयपुर शहर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है. कन्हैया लाल उदयपुर में कपड़ों की सिलाई (दर्जी) का काम करते थे. 28 जून 2022 को मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद नाम के दो युवकों ने कन्हैया लाल का गला रेत दिया. दोनों ने हत्या का वीडियो बनाया और इसे वायरल किया था.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने याचिका दायर कर दावा किया था कि फिल्म का कंटेंट सांप्रदायिक तनाव भड़का सकता है. हालांकि अब 55 कट के साथ फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया है.
क्यों विवादों में है फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’?
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ वर्ष 2022 में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है. ट्रेलर में नूपुर शर्मा के बयान, ज्ञानवापी विवाद और कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए थे, जिन्हें लेकर आरोप लगे हैं कि वे एक विशेष समुदाय को निशाना बनाते हैं. इसी आधार पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली, मुंबई और गुजरात हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ताओं का कहना था यह फिल्म सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकती है, वहीं फिल्म निर्माता दावा कर रहे हैं कि उनका उद्देश्य केवल सत्य को सामने लाना है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement