Advertisement

India’s Got Latent में क्यों गए थे रणवीर अल्लाहबादिया? जानें असल वजह

रणवीर अल्लाहबादिया, जो हाल ही में समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में भद्दे कमेंट्स के कारण विवादों में घिरे थे, अब उनकी शो में शामिल होने की असली वजह सामने आ गई है।

फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें इंटरनेट पर 'BeerBiceps' के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों अपने भद्दे कमेंट्स को लेकर विवादों में हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब वो यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक कंटेस्टेंट के माता-पिता से गलत सवाल पूछने के बाद कानूनी पचड़े में फंस गए। इस पूरे मामले में रणवीर ने जांच अधिकारियों के सामने अपनी गलती स्वीकार की और शो में जाने की असली वजह भी बताई।


शो में जाने का असली कारण बताया

रणवीर ने पुलिस के सामने बयान देते हुए कहा कि वो समय रैना के शो में सिर्फ दोस्ती के कारण गए थे। उन्होंने साफ कहा कि समय रैना उनके अच्छे दोस्त हैं और यूट्यूबर्स अक्सर एक-दूसरे के कंटेंट में शामिल होते हैं। रणवीर ने ये भी बताया कि उन्होंने इस शो में जाने के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे। वो सिर्फ दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते था, न कि किसी विवाद को जन्म देना।


रणवीर ने अपनी गलती को कबूला

अपने भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट्स के बारे में रणवीर ने माना कि ये उनकी बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। यह मेरी गलती थी और मैं इसे स्वीकार करता हूं।” रणवीर का ये बयान उनके इरादे को साफ करता है कि उन्होंने जानबूझकर कोई विवाद खड़ा करने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि ये एक नासमजी का नतीजा था ।


यूट्यूबर से पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए, महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर अल्लाहबादिया से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके कमेंट का इरादा किसी के इमोशन्स को आहत करना नहीं था। हालांकि, अब जब विवाद खड़ा हो गया है, तो उन्होंने अपनी गलती खुले तौर पर स्वीकार की है।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो का विवाद
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक डार्क कॉमेडी शो है, जिसे यूट्यूबर समय रैना होस्ट करते हैं। इस शो में अक्सर विवादित मुद्दों पर बातचीत होती थी, और रणवीर अल्लाहबादिया भी एक एपिसोड में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके द्वारा किया गया एक भद्दा कमेंट शो को विवादों में ले आया। इसके बाद, रणवीर और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और दोनों कानूनी जांच का सामना कर रहे हैं।
हालांकि रणवीर ने माफी मांगी है और अपनी गलती को स्वीकार किया है, लेकिन ये विवाद अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →