'जिसको समझना है समझ लेंगे', मराठी की जगह हिंदी बोलने को कहा गया तो भड़क गईं काजोल, लोगों ने सिखाया सबक!
काजोल हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस से एक इवेंट में हिंदी में बोलने को कहा गया, एक्ट्रेस ने तभी कुछ ऐसा किया, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, जानिए क्या है पूरी ख़बर.
Follow Us:
महाराष्ट्र में काफी दिनों मराठी और हिंदी भाषा को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है. इसे लेकर बहस भी़ तेज हो गई है. दरअसल कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पहली कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी अनिवार्य करने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही मराठी भाषा को लेकर खूब बातें हो रही हैं कि महाराष्ट्र के नागरिकों को मराठी भाषा का ज्ञान होने चाहिए. इस मामले को लेकर कई दिनों से बवाल मचा हुआ है.
काजोल ने हिंदी बोलने से किया इंकार
विवाद इस कदर बढ़ गया की जो लोग महाराष्ट्र में मराठी नहीं बोल रहे थे, उन लोगों को मारा गया था. कई जानी मानी हस्तियां इस मामले अपनी टिप्पणी दे चुके हैं, कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी और अजय देवगन ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में काजोल मराठी में बात कर रही हैं. जब उन्हें हिंदी में बोलने को कहा तो काजोल ने मना कर दिया. इसके बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
हिंदी को लेकर क्या बोल गईं काजोल?
हाल ही में काजोल ने एक इवेंट में पहुंची थी. इस दौरान एक इंटरव्यू में काजोल ने मराठी में जवाब दिए. जब उनसे पैप्स ने हिंदी में बोलने के लिए कहा तो वो थोड़ा सा गुस्सा हो गई. उन्होंने कहा, “अब हिंदी में बोलूं, जिसको समझना है समझ लेंगे.”
काजोल पर भड़के यूजर्स
अब काजोल का ये रवैया लोगों को कुछ ख़ास रास नहीं आया है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि उन्हें मराठी में ही फिल्में बनानी चाहिए. तो कोई कह रहा है कि ब़ॉलीवुड हिंदी में क्यों है, इसे मराठी में कर दो. वहीं कुछ ने तो ये तक कह दिया कि हिंदी भाषा के लोगों को काजोल की फिल्में देखनी बंद कर देनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “Bollywood हिंदी mei kyu hai... Only Marathi kardo”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मूवी बनाएंगे हिंदी में भाषा बोलना है मराठी, जितने हिंदी बोलने वाले भाई हैं इन लोगों की मूवी देखना ही बंद कर दे बस दिमाग ठिकाने आ जाएंगे.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Oooo bai eska attitude dekha”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Hindi movie banaenge Hindi mein nahin bolnege”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “हिंदी में इसकी एक सीरीज आने वाली है, मुझे वो मराठी में चाहिए देगी क्या.”
क्यों भाषा को लेकर हो रहा विवाद?
बता दें कि ये विवाद तब शुरु हुआ जब महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में हिंदी को तिसरी भाषा के रूप में रखने की योजना बनाई थी. हालांकि राज्य सरकार की इस योजना का विपक्ष ने जमकर विरोध किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने ये ऑर्डर वापस ले लिया था. लेकिन फिर भी इसे लेकर बहस हो रही है. महाराष्ट्र में मराठी ना बोलने वालों को पीटने के भी कुछ मामले सामने आए हैं, जिसका काफी विरोध हो रहा है, कई हस्तियां इस भी इसपर विरोध जता चुके हैं.
काजोल का वर्क फ़्रंट
बात करें काजोल के वर्क फ़्रंट की तो कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस फिल्म मां में नज़र आई थी, जिसे बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था, वहीं कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म सरज़मीन जियो हॉटस्टार रिलीज़ पर हुई है,जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इस फिल्म में काजोल के साथ पृथ्वीराज सुकुमरण और इब्राहिम अली खान भी अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं जल्द ही काजोल, अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ फिल्म हैवान में नज़र आएंगी, जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन करेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement