जब फैन ने खून से बनाई अदा शर्मा की पेंटिंग, एक्ट्रेस रह गई दंग!
अदा शर्मा को उनके एक फैन ने खून से बनाई गई पेंटिंग से चौंका दिया। यह पेंटिंग उनके फिल्म 'सनफ्लावर 2' के किरदार रोजी से प्रेरित थी। एक्ट्रेस ने इस अनोखी क्रिएटिविटी पर खुशी जाहिर की, लेकिन साथ ही फैंस को ब्लड का इस्तेमाल न करने की सलाह भी दी।

Follow Us:
एक्ट्रेस अदा शर्मा, जो अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, ने हाल ही में एक बेहद अनोखी पेंटिंग के जरिए अपने फैंस का प्यार महसूस किया। 'द केरला स्टोरी' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद अदा टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं और उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार एक फैन ने उन्हें एक खास पेंटिंग गिफ्ट में दी, जो न सिर्फ कलात्मक बल्कि बेहद अनोखी भी थी, ये पेंटिंग उनके ही ब्लड से बनाई गई थी!
'सनफ्लावर 2' से इंस्पायर्ड पेंटिंग
ये पेंटिंग अदा शर्मा के किरदार 'रोजी' से प्रेरित थी, जो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘सनफ्लावर 2’ में दिखेगा। इस पेंटिंग की क्रिएटिविटी ने अदा को चौंका दिया, और उन्होंने इसे देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हूं कि लोग मेरे ‘1920’ से लेकर ‘द केरला स्टोरी’, ‘कमांडो’ और ‘सनफ्लावर’ तक निभाए गए किरदारों को इतनी पसंद करते हैं।”
फैन की क्रिएटिविटी पर अदा का रिएक्शन
अदा शर्मा ने अपने फैंस की क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए कहा, “असली जिंदगी में मैं खून की पारखी नहीं हूं, तो कृपया पेंटिंग्स पर अपना ब्लड इस्तेमाल न करें। लेकिन मैं आपके प्यार और क्रिएटिविटी की सराहना करती हूं।”
बता दें इससे पहले भी एक और फैन ने अदा की फिल्म ‘बस्तर’ की कहानी को अपने नाखूनों पर बनवाकर उन्हें दिखाया था। अदा ने इस अनोखे और रचनात्मक अंदाज की भी खूब तारीफ की थी और कहा, “मेरे फैंस वाकई में बहुत क्रिएटिव हैं!”
अदा का फिल्मी करियर
बात करे अदा शर्मा के करियर कि तो उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर दर्शकों को इंप्रेस किया है। हॉरर मूवीज़ से लेकर कॉमेडी तक, उन्होंने अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है। 'द केरला स्टोरी' में उनका किरदार दर्शकों के दिल में बसा हुआ है और फैंस इसे अब भी पसंद करते हैं। अदा का ये सफर दर्शाता है कि वो सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक फैंस की डार्लिंग भी हैं, जो अपने हर किरदार से लोगों को इंप्रेस करती हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें