Advertisement

'वॉर 2' से पहले शुरू हुई जंग! ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच हुआ झगड़ा, बोले- अब तो तुमने हद कर दी

‘वॉर 2’ की रिलीज़ से पहले ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर नोकझोंक शुरू कर दी है. जानिए क्या है पूरी ख़बर.

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी की फिल्म वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, वहीं अब वॉर 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस का उत्साह और बढ़ गया है. 

ऋतिक-जूनियर एनटीआर में शुरु हुई नोकझोंक
दरअसल फिल्म की रिलीज़ से पहले ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर मजेदार नोकझोंक शुरू कर दी है.  ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो अपने घर की बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं, तस्वीर में एक्टर के सामने एक होर्डिंग (बड़ा पोस्टर) दिखाई दे रहा, जिस पर जूनियर एनटीआर की तस्वीर है और उस पर लिखा, "घुंघरू टूट जाएंगे पर हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे.”

चैलेंज को स्वीकार करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, "ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो तुमने हद कर दी, मेरे घर के नीचे होर्डिंग लगवा दिया. चलो, चैलेंज मंजूर है. याद रखना, ये सब तुमने खुद शुरू किया है. वॉर-2 की रिलीज में 9 दिन बाकी हैं.”

ऋतिक ने शेयर किया मां का वीडियो
इससे पहले एक्टर ने सोमवार को अपनी मां पिंकी रोशन का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह वॉर-2 के गाने 'आवां जावां' का हुक स्टेप सीखती नजर आ रही थीं. ऋतिक ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "जब आपकी मां पूरा दिन गाने का हुक स्टेप सीखने में लगाए और उसे करते हुए बेहद शानदार लगे, तब समझो कि वो गाना सुपरहिट है! मम्मा, आप कमाल हो... मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.”

बता दें कि वॉर 2 के मेकर्स ने गुरुवार को इस फिल्म का पहला गाना 'आवां जावां' रिलीज किया था, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को संगीतकार प्रीतम, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और गायक अरिजीत सिंह ने बनाया है. 

व़ॉर 2 की स्टारकास्ट
आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ अशुतोष राणा और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में सभी स्टार्स बेहद ही दमदार किरदारों में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में आलिया भट्ट और शाहरुख भी Cameo रोल में दिखाई दे सकते हैं.

ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी जबरदस्त टक्कर!
फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. 

इस दिन रिलीज होगी वॉर 2!
बता दें कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं. 

यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी है, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं. 

वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →