'वॉर 2 कमाएगी 1000 करोड़...', Hrithik-JNTR की फिल्म को दमदार बनाती हैं ये 8 वजह, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर!
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म व़ॉर 2 के टीज़र की खूब तारीफ़ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अभी से इस फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है. तो कुछ का मानना है कि ये फिल्म 1000 करोड़ की कमाई करेगी. वहीं चलिए आपको बताते हैं व़ॉर 2 से जुड़े वो आठ कारण, जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने का दम रखती है.

Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है, साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की शानदार एंट्री और ताबड़तोड़ एक्शन ने सभी का दिल जीत लिया है.
टीजर में ऋतिक और एनटीआर की भिड़त देखने लायक़ है, एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे. फिल्म का टीज़र ये वादा कर रहा है कि फिल्म में दर्शकों को हाई ऑक्टेव एक्शन सीन और जबरदस्त डायलॉग की भरमार मिलाने वाली है. ऋतिक और एनटीआर ने तो अपनी धांसू एंट्री और जबरदस्त एक्शन से सभी के होश उड़ा ही दिए, बची चुकी कसर कियारा आडवाणी ने पूरी कर दी. टीजर में एक्ट्रेस के बोल्ड और हॉट अवतार ने सारी लाइम लाइट ही लूटी ली. बिकिनी में कियारा के बोल्ड अंदाज़ ने सभी को दीवाना बना दिया है. अब फैंस व़ॉर 2 देखने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं.
वॉर 2 देखने की 8 शानदार वजह!
मेकर्स ने जूनियर एनटीआर के 42वें बर्थडे के मौके पर वॉर 2 का टीज़र रिलीज कर फैंस को डबल खुशी दे दी है. फिल्म का टीज़र देख फैंस क्रेजी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर व़ॉर 2 के टीज़र की तारीफ़ कर रहे हैं. किसी ने अभी से इस फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है. तो किसी ने कहा ये फिल्म 1000 करोड़ की कमाई करेगी. वहीं चलिए आपको बताते हैं व़ॉर 2 से जुड़े वो आठ कारण, जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने का दम रखती है.
1: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की भिड़त
वॉर 2 की सबसे ख़ास बात है ये है कि इसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर को साथ लाया गया है, जबसे ये अनाउंसमेंट हुई है कि वॉर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी दिखाई देगी, उसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर ग़ज़ब का हाइप बना हुआ है, फिल्म के टीज़र का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था, जो कि अब खत्म हो गया है. जिस तरह से टीज़र में जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन यानि कबीर को चुनौती दी है. उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में जिनके बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. टीज़र में जिस तरह से दोनों फाइट करते दिखाई दिए हैं, वो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ऐसे में इनकी भिड़ंत देखने के लिए थियेटर्स के बाहर लाइनें लगने वाली है.
2: स्पाई यूनिवर्स
ऋतिक और जूनियर एनटीआर की वॉर 2, यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में अब तक कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं, जिन्होंने ब़ॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया है, एक था टाइगर से इस सफ़र की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, और टाइगर 3 जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं. अब आदित्य चोपड़ा वॉर 2 लेकर आ रहे हैं, ऐसे में इन फिल्मों को देखने के लिए लोगों में ग़ज़ब की दीवानी देखने को मिलने वाली है, अभी से लोग फिल्म देखने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं.
3: ऋतिक- कियारा की जोड़ी
फिल्म के टीज़र में कियारा के बोल्ड और हॉट अवतार ने सभी को दीवाना बना दिया है. टीजर में एक्ट्रेस ने सारी लाइम लाइट बटौर ली है. ऊपर से फिल्म में कियारा और ऋतिक की केमेस्ट्री भी काफी ज़बरदस्त लगने वाली है. टीज़र में दिखी झलक से ये साफ भी हो गया है, ये पहला मौका है जब ऋतिक और कियारा की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी. ऐसे में फैंस इनकी शानदार केमेस्ट्री को देखने के लिए भी थियेटर्स में खींचे चले आएंगे.
4: बॉलीवुड-साउथ की जुगल बंदी
वॉर 2 के मेकर्स ने इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े सुपर स्टार्स को कास्ट करके इस फिल्म को काफी बड़ा बना दिया है. पैन इंडिया लेवल पर इस फिल्म को रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है, बॉलीवुड में ऋतिक की कितनी तगड़ी Fan Following है, ये सभी को पता है ,नार्थ में एक्टर की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस करती हैं, वहीं साउथ इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर की खूब पॉपुलरैटी है, तेलुगु में तो एक्टर की फिल्में खूब पैसा छापती हैं, ऐसे में इस फिल्म को बॉलीवुड और साउथ का खूब फायद मिलने वाला है. ये फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी.
5: अयान मुखर्जी का डायरेक्शन
फिल्म के टीज़र से ही पता चल रहा है कि इसका डायरेक्शन कमाल का होने वाला है, वैसे भी इस बार व़ॉर 2 की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी को दी गई है, जो की इससे पहले Wake Up Sid, ये जवानी है दीवानी और बह्मास्त्र जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, इन तीनों फिल्मों में अयान के डायरेक्शन की खूब चर्चा हुई थी. ऐसे में वॉर 2 के लिए भी उन्होंने खूब मेहनत की है. बताया जा रहा है की 5 देशों में इस फिल्म की शूटिंग हुई है.
6: हाई ऑक्टेव एक्शन सीन
बता दें कि वॉर 2 में हाई ऑक्टेव एक्शन सीन की भरमार होने वाली है. फिल्म के टीज़र में जिस तरह से ख़तरनाक स्टंट और एक्शन दिखे हैं, उससे साफ़ लग रहा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर आग लगाने वाले हैं. इंडियन दर्शकों को एक्शन बहुत पसंद है, अयान मुखर्जी ने मास ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को बनाया है, फिल्म के टीज़र में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की एंट्री ने ही बहुत कुछ बयां कर दिया है.
7: धांसू स्टारकास्ट
फिल्म के अंदर बेहद ही धांसू स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है, जहां फिल्म में ऋतिक रोशन में हीरो के रोल में दिखाई देंगे, वहीं जूनियर एनटीआर ख़तरनाक विलेन के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा फिल्म अनिल कपूर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे, बताया जा रहा है कि वो ऋतिक के बॉस के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी ऋतिक की लव इंटरेस्ट के किरदार में दिखाई देंगी. साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज़ भी काफी चर्चा में रहने वाला है.
8: ऋतिक और एनटीआर का डांस नंबर
साल 2019 में आई व़ॉर में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ का ज़ोरदार डांस नंबर देखने को मिला था, जय जय शिव शंकर गाने में दोनों ने बेहद ही जबरदस्त डांस किया था, उम्मीद की जा रही है कि वॉर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच भी डांस की जुगलबंदी देखने को मिल सकती है, हालांकि फिल्म के टीज़र में फ़िलहाल ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन दोनों ही एक्टर्स कमाल के डांसर हैं, ये किसी से छीपा नहीं है.
बता दें कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है, वहीं आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 14 अगस्त को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. स्पाई यूनिवर्स की पिछली सारी फिल्में हिट रही हैं, ऐसे में वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस करने में कामयाब होगी या नहीं ये वाकेई में देखने वाली बात होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें