War 2 Vs Coolie: ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ के आगे फुस्स हुई रजनीकांत की ‘कुली’
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि वॉर 2 ने रजनीकांत की वॉर 2 को धूल चटा दी है.
Follow Us:
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी की फिल्म वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कुछ दिनों पहले ही व़ॉर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर वॉर 2 के ट्रेलर को गजब का रिस्पांस मिला था. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी तीनों के लुक ही खूब चर्चा हुई थी. सिर्फ ट्रेलर देखकर ही लोगों ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की भविष्य वाणी कर दी थी.
वॉर 2 ने कुली को छोड़ा पीछे
वहीं अब सुनने में आ रहा है कि ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने हिंदी बेल्ट में रजनीकांत की फिल्म कुली को धूल चटा दी है. दरअसल 14 अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर वॉर 2 और कुली के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. वहीं हिंदी बेल्ट में इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने बेहतर परफॉर्म किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक़ ‘वॉर 2’ ने हिंदी भाषा के लिए या फिर यूं कहें नॉर्थ इंडिया में रिलीज के पहले दिन के लिए 32 हजार 761 टिकट बेच दिए हैं. वहीं ‘कुली’ ने अब तक नॉर्थ में सिर्फ 6 हजार 467 टिकट बेचे हैं. यानी नॉर्थ इंडिया में ‘वॉर 2’ का दबदबा देखने को मिल रहा है.
नॉर्थ इंडिया में भले ही ‘वॉर 2’ आगे है, लेकिन साउथ में ‘कुली’ का जलवा देखने को मिल रहा है. दरअसल, साउथ में ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग 8 अगस्त से शुरू हुई. सिर्फ दो दिनों में 5 लाख 98 हजार 776 टिकट बुक हो गए. ये टिकट रिलीज के पहले दिन के लिए बिके हैं. जबकि वॉर 2 के साउथ में 1581 टिकट बिके हैं. वॉर 2 के ये आंकड़े 10 अगस्त की रात 10 बजे तक के हैं.
ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी जबरदस्त टक्कर!
फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
इस दिन रिलीज होगी वॉर 2!
बता दें कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं.
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी है, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं.
वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है.
ऋतिक-रजनीकांत के बीच होगी भिड़ंत!
बता दें कि इस साल 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि फिल्म कुली इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. जहां रजनीकांत इस फ़िल्म के ज़रिए एक बार फिर से एक्शन से भरपूर फिल्म लेकर आने वाले हैं. वहीं ऋतिक रोशन भी वॉर 2 के ज़रिए एक्शन का डबल डोज़ देने आ रहे हैं. दोनों ही फिल्में एक्शन जॉनर की है, ऐेसे में ऋतिक और रजनीकांत की फिल्मों के बीच ज़ोरदार मुकाबला होगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement