Advertisement

‘War 2’ Trailer Out: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर ने बवाल काट दिया, फैंस बोले- भाई साहब रोंगटे खड़े हो गए

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं अब व़ॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसने फैंस के भी होश उड़ा दिए हैं.

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी की फिल्म वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर वॉर 2 के टीजर को गजब का रिस्पांस मिला था. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी तीनों के लुक ही खूब चर्चा हुई थी. सिर्फ टीज़र देखकर ही लोगों ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की भविष्य वाणी कर दी थी. 

वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़
वहीं अब वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भारतीय जासूसों की भूमिका में है, जो एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी भी अपने एक्शन अवतार से सबको इंप्रेस करती नज़र आई हैं.  फिल्म के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज़ करते हुए कैप्शन में लिखा, “तूफ़ान के लिए तैयार हो जाइए, युद्ध अभी शुरू! #War2 का ट्रेलर आ गया है! War2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है!”

वॉर 2 के ट्रेलर में क्या दिखाया गया?
वॉर 2 के ट्रेलर की शुरुआत दोनों किरदारों के भारतीय सैनिकों और जासूसों के रूप में अपनी शपथ लेने से होती है. ऋतिक अपना नाम और पहचान छोड़कर घोस्ट बनने का वादा करते हैं, जबकि एनटीआर वो सब करने की कसम खाते हैं, जो दूसरे नहीं कर सकते. दोनों भारत पहले मानते हैं, फिर भी, किसी अनजान वजह से, एक-दूसरे को बर्बाद करने पर तुले हैं. ट्रेलर में कियारा आडवाणी भी दिखाई दी हैं, जो पहले ऋतिक के साथ रोमांस करती हैं और बाद में उनके साथ जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देती है. फिल्म के ट्रेलर में आशुतोष राणा की एक झलक भी है, जो उनसे चिढ़ते हुए नजर आते हैं. फिर वो कहते हैं “वह एक सैनिक है. तुम भी एक सैनिक हो और यह युद्ध है!”

वॉर 2 का ट्रेलर देख फैंस के उड़े होश
बता दें कि वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ट्रेलर में ऋतिक कमाल के लग रहे हैं! उनके एक्शन सीन तो कमाल के हैं, और गीता श्लोक के डायलॉग ने तो मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. VFX ठीक-ठाक लग रहा है, और कुल मिलाकर वॉर 2 वाकई शानदार लग रही है. बेसब्री से इंतज़ार है.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “शानदार दृश्य, मनमोहक अभिनय और ज़बरदस्त एक्शन (ऋतिक और जूनियर एनटीआर) उम्मीद है कि यह एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “भाई साहब क्या बवाल ट्रेलर है आरआईपी ऑल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “वाओ वाओ वाओ....क्या ट्रेलर है..... रोंगटे खड़े हो गए......ऋतिक और एनटीआर दोनों ही शानदार हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म…..”

रिलीज़ से पहले वॉर 2 ने बनाया रिकॉर्ड !
वहीं इस बीच में सुनने में आ रहा है कि वॉर 2 ने थियेटर्स पर दस्तक देने से पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, साथ ही फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर  की फिल्म वॉर 2 के लिए मेकर्स ने तेलुगु वर्जन के लिए धांसू डील फ़ाइनल की है. खबरों की मानें तो टॉलीवुड प्रोड्यूसर नागा वामसी और सुनील नारंग अब वॉर 2 के लिए तेलुगु राइट्स को हासिल करने में लगे हुए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वॉर 2 के तेलुगु राइट्स को 85 से 100 करोड़ रूपए में खरीदा जा हा है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस फिल्म के राइट्स को इतनी महंगी रकम में खरीदा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है जो किसी बॉलीवुड फिल्म के  इतनी मोटी रकम में तेलुगु राइट्स खरीदे जाने की बात हो रही है. 

ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी जबरदस्त टक्कर!
फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. 

इस दिन रिलीज होगी वॉर 2!
बता दें कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं. 

यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी है, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं. 

वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →