War 2: एक्शन मोड में दिखे ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
यशराज फिल्म्स की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' से ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के पोस्टर्स जारी किए गए, जिसमें सभी एक्शन मोड में दिख रहे हैं.
Follow Us:
‘ऋतिक रोशन’, ‘जूनियर एनटीआर’ और ‘किराया आडवाणी’ की फिल्म 'वॉर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कुछ दिनों पहले ही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर व़ॉर 2 का टीजर रिलीज किया गया था. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर वॉर 2 के टीजर को गजब का रिस्पांस मिला था. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी तीनों के लुक ही खूब चर्चा हुई थी. सिर्फ टीज़र देखकर ही लोगों ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की भविष्य वाणी कर दी थी.
लेडी बॉस के लुक में दिखी कियारा आडवाणी
वहीं अब यशराज फिल्म्स की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' से ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के पोस्टर्स जारी किए गए, जिसमें सभी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. पहले कियारा आडवाणी के पोस्टर की बात करें तो, वह लेडी बॉस के लुक में नजर आ रही हैं. पोस्टर में उन्हें ब्लैक कलर की आउटफिट में देखा जा सकता है. उनके हाथ में बंदूक है और निशाना लगाने का प्रयास कर रही हैं. इस पोस्टर में उनका दमदार एक्शन अवतार साफ झलक रहा है.
दमदार लुक में दिखे ऋतिक रोशन
वहीं, ऋतिक रोशन का पोस्टर भी बेहद खास है, जिसमें उनका क्लोज-अप दिखाया गया है. वह हाथ में चाकू लेकर सामने देखते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी पर हमला कर रहे हैं. वह बढ़ी दाढ़ी, चेहरे पर चोट के निशान और आंखों में गुस्से लिए नजर आ रहे हैं.
ख़ूंखार लुक में नज़र आए जूनियर एनटीआर
इनके अलावा, जूनियर एनटीआर भी पोस्टर में दमदार लुक में दिखाई दिए. उनके दोनों हाथों में बंदूकें हैं और वह गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं. यह उनकी फिल्म में एक्शन से भरपूर किरदार की छोटी सी झलक है. बता दें कि इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
इन पोस्टर्स को शेयर कर मेकर्स ने लिखा, ''शर्त लगा लो कि आपने ऐसा युद्ध कभी नहीं देखा होगा. चलिए रिलीज की उल्टी गिनती शुरू करते हैं, 'वॉर 2' 50 दिनों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. 14 अगस्त को फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में एक साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’’
ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी जबरदस्त टक्कर!
फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
इस दिन रिलीज होगी वॉर 2!
बता दें कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं.
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी है, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं.
वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement