विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक, अब सिंगर ने बदला अपना सुर
सिंगर राहुल वैद्य और क्रिकेट स्टार विराट कोहली के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद अब थमता दिख रहा है. राहुल वैद्य ने हाल ही में बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक किया, जिसके बाद उनके रुख में बदलाव आया. पढ़ें इस विवाद की पूरी कहानी, राहुल की विराट कोहली की तारीफ और इस ऑनलाइन ड्रामा में नया मोड़

सिंगर राहुल वैद्य और क्रिकेट स्टार विराट कोहली के बीच चल रही सोशल मीडिया तनातनी ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. जहां कुछ दिन पहले तक राहुल वैद्य विराट को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, वहीं अब उन्होंने अचानक यू-टर्न लेते हुए कोहली की जमकर तारीफ की है.
क्या था मामला?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक किया गया. इस पर सोशल मीडिया में हलचल मच गई. विराट ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म की गलती थी, उन्होंने खुद कोई फोटो लाइक नहीं की.
हालांकि, इसी बहाने राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर विराट को लेकर मजाक उड़ाते हुए कई पोस्ट किए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके अकाउंट से भी किसी की फोटो लाइक हो जाए तो जिम्मेदार एल्गोरिदम होगा. यही नहीं, राहुल ने विराट और उनके फैंस को जोकर तक कह डाला, जिससे मामला और गरम हो गया.
ब्लॉक से अनब्लॉक तक
राहुल वैद्य ने दावा किया था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है.लेकिन अब, सिंगर ने एक नया पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है. यही नहीं, राहुल ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा:
"शुक्रिया विराट कोहली, मुझे अनब्लॉक करने के लिए. आप क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं और भारत का अभिमान हैं. भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे. जय हिंद"
विकास कोहली की भी तारीफ
राहुल ने विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के लिए भी पॉजिटिव रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि विकास एक अच्छे इंसान हैं. याद रहे, इससे पहले विकास ने राहुल वैद्य को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई थी और उन्हें मूर्ख कहा था.
ऐसा लगता है कि अब राहुल वैद्य का गुस्सा शांत हो चुका है और उन्होंने विराट कोहली के लिए अपनी पुरानी कड़वाहट भुला दी है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहे हैं और फैन्स भी इस अचानक आए बदलाव को देखकर हैरान हैं.