Vikrant Massey ने एक्टिंग छोड़ने पर दी सफाई, 24 घंटे के अंदर पलटा अपना बयान
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग छोड़ने की अफवाहों पर 24 घंटे के अंदर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन बातों को पूरी तरह से गलत बताते हुए साफ किया कि वो एक्टिंग छोड़ने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं।
Follow Us:
विक्रांत ने ये भी साफ किया कि वो एक्टिंग को छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते हैं और न ही वो रिटायर हो रहे हैं। वो बस कुछ वक्त अपने और अपने परिवार के लिए लेना चाहते हैं, ताकि वो फिर से पूरी ताजगी और जोश के साथ अपने करियर में वापसी कर सकें।
बता दें विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इस समय थिएटर में धूम मचा रही है और दर्शकों से अच्छा खास रिस्पांस भी मिल रहा है। फिल्म, जो गोधरा कांड पर आधारित है, ने न सिर्फ दर्शकों को अट्रैक्ट किया, बल्कि इसकी सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी की गई है।
सोमवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में इस फिल्म को देखा और इसके कंटेंट और एक्टिंग को लेकर तारीफ की। 'द साबरमती रिपोर्ट' को निर्माता एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है, और फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement